भगत सिंह की जयंती पर आइसा ने निकला संकल्प मार्च

भगत सिंह की जयंती पर आइसा ने निकला संकल्प मार्च

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया,  चंद्रशेखर, छपरा (बिहार):

छात्र संगठन आईसा ने गुरुवार को शहीद-ए- आजम भगत सिंह की जयंती पर संकल्प मार्च निकाला. मार्च में छात्रों और युवाओ के बीच भगत सिंह की विचारधारा को संगठन के जिला सचिव दीपांकर मिश्र और अध्यक्ष कुणाल कौशिक ने प्रस्तुत किया. उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि भगत सिंह आजादी के बाद एक साम्यवादी सत्ता की स्थापना करना चाहते थे.

वह छात्र व युवाओं के बीच क्रांतिकारी सोच को बढ़ावा देने के लिए हमेशा अग्रसर रहे. उन्होंने व्यवस्था परिवर्तन का एकमात्र मार्ग क्रांति बताया. उन्होंने कहा कि भारत से गोरे अंग्रेज तो चले गए लेकिन भूरे अंग्रेज आज भी भारत की गरीब जनता को लूटने और खसोटने का काम कर रहे हैं. भगत सिंह ने फांसी के फंदे को इसलिए स्वीकार किया था कि उनकी सोच थी कि मेरी कुर्बानी से देश में हजारों भगत सिंह पैदा होंगे. जो जुल्म के खिलाफ मजबूती से खड़े रहेंगे. अपने हक की आवाज को बुलंद करते रहेंगे.

लेकिन वर्तमान में फासीवादी ताकतें मजबूती से समाज में अपना जड़ फैलाते जा रही हैं. इधर हम छात्र-युवा भगत सिंह की विरासत को आगे बढ़ाने में असमर्थ नजर आ रहे हैं. आइसा की सदस्य रीता कुमारी ने कहा कि छात्रों का जीवन संकट में नजर आ रहा है. सरकारी नौकरियों में लगातार कमी आ रही है. युवा छात्र बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.

एनइपी, सीबीसीएस और एफवाईयूपी के तहत बेतहाशा फीस वृद्धि गरीब छात्रों को कैंपस से बेदखल कर रही है. कहने को भारत सबसे अधिक युवा जनसंख्या वाला देश है लेकिन देश में सबसे ज्यादा बर्बाद स्थिति में यही पीढ़ी है. युवाओं में लगातार आत्महत्या जैसी घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. मौके पर छात्रों ने संकल्प लिया कि हम भगत सिंह के वैचारिक वंशज बन उनके विरासत को एवं उनके सपनों को साकार करने के लिए लगातार संघर्ष करते रहेंगे.

देश में साम्यवाद की स्थापना हो और गरीब जनता, छात्र, किसान, मजदूर और महिलाओं को मुफ्त शिक्षा और बराबरी का हक मिल सके. ताकि देश के विकास में सभी अपना पूरा योगदान दे सकें. कार्यक्रम में तृषा सिंह, विकास कुमार, सोनू कुमार, रमेश कुमार, विक्की कुमार, सुमित कुमार, राजा कुमार, आकाश कुमार, मंटु कुमार व अन्य छात्र उपस्थित थे.

यह भी पढ़े

जुलूस-ए-मुहम्मदी: आपसी सद्भाव के साथ देश प्रेम का देखने को मिला अद्भुत जज्बा

शहीद ए आजम भगत सिंह की जयंती मनायी गयी

अनंत चतुर्दशी के दिन होती है भगवान विष्णु की पूजा  : डा. नम्रता आनंद

कृषि क्षेत्र में संकर बीज को लेकर क्या चिंताएँ है?

शिक्षकों का रथ सीवान पहुंचा, सैकड़ों शिक्षकों ने किया स्वागत

चक्रपाणि पाण्डेय को मिला मिस्टर सुपर मॉडल ऑफ इंडिया 2023 का खिताब

मुखिया संघ दो खेमा में बंटा, दोनों पक्ष 20 में 11 के समर्थन का किया दावा

Leave a Reply

error: Content is protected !!