पीजी रिजल्ट में सुधार हेतु एआईएसएफ का प्रतिनिधिमंडल जेपीयू कुलसचिव से मिला
जेपीयू छात्रों के भविष्य के साथ विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा खिलवाड़ ; एआईएसएफ
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
सोमवार को एआईएसएफ सारण जिला परिषद का एक प्रतिनिधिमंडल स्नातकोत्तर के परीक्षाफल प्रकाशन में भारी गड़बड़ी को लेकर जेपीयू कुलसचिव प्रोफेसर रवि प्रकाश बबलू से मिला। कुलसचिव रवि प्रकाश बबलू महोदय के माध्यम से जेपीयू कुलपत प्रोफेसर फारुख अली को एक स्मार पत्र सौंपा।
जिसमें पीजी रिजल्ट सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाने की अपील, आदि बातों को कुलसचिव महोदय के सामने प्रस्तुत किया। सभी बातों को ध्यानपूर्वक सुनते हुए कुलसचिव महोदय ने परीक्षा परिणाम त्रुटि निदान हेतु छात्रों की बातों को कुलपति महोदय के सामने प्रस्तुत करने का भरोसा दिलाया।
एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कुलसचिव महोदय से अपील की पीजी के रिजल्ट को सुधार हेतु जेपीयू कुलपति प्रोफ़ेसर फारूक अली साहब एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ अनिल कुमार सिंह से इसके निदान हेतु अपने स्तर से आप प्रयास करें।
उन्होंने अपने स्तर से परीक्षा परिणाम सुधार हेतु छात्र हित में कदम उठाने की बात कही । एआईएसएफ सारण के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन,शुभम, अमरजीत चौहान, रितेश कुमार, धीरज कुमार सिंह, विपिन कुमार गिरी, सुमित कुमार सिंह, रविंद्र कुमार सिंह, राकेश बाबा, अनिकेत कुमार सोनू कुमार बैठा आदि छात्र मौजूद थे।
यह भी पढ़े
गांधी मैदान में बिहार दिवस का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दो दिन तक होंगे कई कार्यक्रम.
समाजवादी नारा देने वाले पूर्व केन्द्रीय मंत्री शरद यादव भ्रष्टाचारी पार्टी में चले गये ः प्रमोद पटेल
दिल्ली से सैकड़ों किन्नर भगवानपुर हाट पहुंचकर थाने का घेराव कर काटा बवाल
पानी से घिरी धरती पर पानी की कमी.