एआईएसएफ ने बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को प्रमोट करने की कुलाधिपति एवं कुलपति से किया मांग
लंबित परीक्षाओं को देखते हुए सभी विवि के विद्यार्थियों को अगली कक्षा में प्रमोट किया जाए*अमित नयन
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा,छपरा (बिहार):
एआईएसएफ बिहार के राज्य व्यापी आह्वान पर एआईएसएफ सारण जिला परिषद के द्वारा महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल एवं जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति से ई-मेल द्वारा लंबित परीक्षाओं को देखते हुए बिहार के सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा में विद्यार्थियों को तत्काल प्रमोट करने की मांग की गई।
महामहिम कुलाधिपति फागू चौहान को ई-मेल करते हुए एआईएसएफ बिहार राज्य पार्षद सह सारण जिला सचिव अमित नयन ने मांग की है कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को लंबित परीक्षाओं को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा में विद्यार्थियों को तत्काल प्रमोट किया जाए। जिला सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरी लहर की तबाही ने सभी को अंदर से झकझोर दिया है। जिसमें पठन क्रिया बाधित होने के कारण छात्रों के सिलेबस अधूरे ही रह गए। ऐसे हालत में वह कैसे बिना पढ़े परीक्षा दे पाएंगे? अतः महामहिम कुलाधिपति सह राज्यपाल महोदय से हम अपील करते हैं कि बिहार के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को अगले कक्षा में प्रमोट किया जाए। स्थिति सामान्य होने पर छात्रों के समक्ष वैकल्पिक परीक्षा का प्रस्ताव भी महामहिम एवं संबंधित विश्वविद्यालय के कुलपति महोदय द्वारा रखा जाए।
यह भी पढ़े
श्री शिव शक्ति प्राण प्रतिष्ठा व पंच कुंडीय महायज्ञ को लेकर कलश यात्रा निकाला
चंद्रभूषण मिश्रा उर्फ बबुजी सीवान जदयू सवर्ण प्रकोष्ठ के बने जिलाध्यक्ष
हल्की बारिश में ही आरा नगर निगम का खुला पोल, जलजमाव से शहर का जन जीवन हुआ प्रभावित
विश्व बाल मजदूरी के खिलाफ चल रहे वीक ऑफ़ एक्शन में हुआ हित धारकों का हुआ उन्मुखीकरण
मृतका के भाई के बयान पर बहनोई समेत 6 नामजद