सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के तर्ज पर विश्वविद्यालयों के छात्रों को प्रमोट करने की एआईएसएफ ने की मांग
यूजी एवं पीजी के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करें कुलपतिअमित नयन*
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
रविवार को एआईएसएफ सारण जिला परिषद द्वारा सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के तर्ज पर सुबे के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करने के लिए हस्तलिखित तख्तियों एवं कार्डबोर्ड के माध्यम से छपरा शहर एवं मढ़ौरा प्रखंड के मोहम्मदपुर गांव में एआईएसएफ कार्यकर्ताओं द्वारा कुलाधिपति एवं राज्य के सभी विवि के कुलपतियों से मांग की गई।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एआईएसएफ जिला सचिव अमित नयन ने कहा कि राज्य के सभी विश्वविद्यालयों के छात्रों को लंबित परीक्षाओं को देखते हुए सभी विश्वविद्यालयों की परीक्षा में विद्यार्थियों को तत्काल प्रमोट किया जाए। जिला सचिव ने कहा कि वैश्विक महामारी कोरोना के दूसरी लहर की तबाही ने सभी को अंदर से झकझोर दिया है। जिसमें शिक्षण कार्य बाधित होने के कारण छात्रों के सिलेबस अधूरे ही रह गए। ऐसे हालत में वह कैसे बिना पढ़े परीक्षा दे पाएंगे? एआईएसएफ जेपीयू कुलपति फारूक अली साहब से अपील करता हैं कि जयप्रकाश विश्वविद्यालयों के यूजी एवं पी जी के छात्रों को बिना परीक्षा लिए अगले कक्षा में प्रमोट किया जाए। स्थिति सामान्य होने पर छात्रों के समक्ष वैकल्पिक परीक्षा का प्रस्ताव भी कुलपत महोदय द्वारा रखा जाए।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष रूपेश कुमार यादव रोहन कुमार, रौनक कुमार, उपेंद्र कुमार ,राहुल कुमार, धीरज कुमार, विकास , आलोक ,सतीश, सत्यकृत, विभु रंजन दुबे, प्रिंस कुमार आदि उपस्थित थे।
अमित नयन जिला सचिव एआईएसएफ सारण
यह भी पढ़े
‘बाबा का ढाबा’ वाले कांता प्रसाद ने किया खुदकुशी का प्रयास, अस्पताल में भर्ती
राजन बने बसन्तपुर युवा जदयू प्रखंड अध्यक्ष
मॉरफीन के साथ एक तस्कर गिरफ्तार,कीमत लगभग तीन करोड़ रुपये
आखिर ट्रैफिक सिग्नल में लाल, पीले और हरे रंग का ही क्यों होता है इस्तेमाल? जानिए यहां
पंकज सिन्हा को मुंगेर रेंज का नया डीआईजी बनाया गया