उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय साॅंढा के हस्तांतरण को लेकर एआईएसएफ सारण ने सौंपा नवनिर्वाचित महिला सरपंच को ज्ञापन
अपने पंचायत की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करूंगी मंजू देवी:नवनिर्वाचित सरपंच महोदया ग्राम पंचायत राज्य साॅंढा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, छपरा (बिहार):
एआईएसएफ सारण जिला परिषद उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय साॅंढा के दूसरे जगह हस्तांतरण को लेकर ग्राम पंचायत राज साॅंढा की सरपंच मंजू देवी से मुलाकात कर। इसकी वस्तु की स्थिति से अवगत कराते हुए एआईएसएफ जिला सचिव अमित ने कहा कि उत्क्रमित कन्या मध्य विद्यालय की हालत काफी खस्ती है। 700 विद्यार्थियों वाले इस विद्यालय में मात्र 3 कमरे हैं।
20 शिक्षक इस विद्यालय में कार्यरत है। बच्चे बरांडे में बैठकर पढ़ाई करने को मजबूर है।विद्यालय की कोई चारदीवारी नहीं है। सड़क किनारे विद्यालय होने से बड़ी दुर्घटना का खतरा हमेशा बना रहता है। एआईएसएफ आप से अपील करता है कि या तो इस विद्यालय को कहीं और स्थानांतरित करने या किसी सरकारी जमीन पर इस विद्यालय की नव निर्माण की आधारशिला रखी जाए।
सभी बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए नवनिर्वाचित सरपंच महोदया मंजू देवी ने भरोसा दिलाया कि वह अपने पंचायत की शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए दृढ़ संकल्पित है। मैं अपने स्तर से अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा अधिकारी से लेकर जिलाधिकारी तक इसके निदान हेतु प्रचार करूंगी।एआईएसफ जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे ने कहा कि छात्र हित में सरपंच महोदय द्वारा सकारात्मक कदम उठाने की बात काफी सुखद है।
एआईएसएफ के प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से जिला सचिव अमित नयन, जिला उपाध्यक्ष अभय कुमार चौबे, प्रकाश कुमार, आनंद कुमार सिंह, उज्जवल आर्य, रोहित कुमार,मोहित यादव, श्रवण कुमार आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
प्रभारी डॉ कुमार रविरंजन ने, लोगो को किया जागरूक
प्रभारी डॉ कुमार रविरंजन ने, लोगो को किया जागरूक
फेसबुक पर अश्लील मैसेज करने पर सामाजिक कार्यकर्ता ने दर्ज करायी प्राथमिकी
कोविड टीकाकरण को लेकर युवाओं में उत्साह, बिना झिझक ले रहे टीका
कोविड टीका लगाने नहीं होती कोई समस्या: नवयुवक आदित्य
घर में मौजूद खाद्य पदार्थों से एनीमिया पर करें वार