बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जाने जाते है. एक्टर हाल ही में दृश्यम 2 में नजर आए थे. फिल्म में उनकी एक्टिंग की जमकर तारीफ हुई थी. आज उनकी फिल्म भोला रिलीज हुई. इसमें उन्हें दमदार एक्शन करते देखा जा सकता है. अजय देवगन भारतीय अभिनेता के साथ-साथ एक सफल निर्देशक और निर्माता हैं. एक्टर ने फूल और कांटे फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की और तब से अब तक 80 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनकी कुछ सबसे लोकप्रिय फिल्मों में सिंघम, गोलमाल, वन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा! और दृश्यम 2 शामिल है. उन्हें 2016 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया गया था.
जानिये अजय देवगन की नेटवर्थ के बारे में
अजय देवगन ने जुहू में 60 करोड़ रुपये में 590 वर्ग गज की एक हवेली खरीदी है. अजय और काजोल जुहू में शिवशक्ति नाम के एक घर में रहते हैं, जिसकी कीमत 40 करोड़ रुपये है. अमर उजाला की रिपोर्ट की मानें तो उनकी कुल कमाई 40 मिलियन डॉलर है यानी भारतीय करंसी में देखें तो उनके पास कुल 295 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति है.
VFX कंपनी के मालिक हैं अजय देवगन
अजय देवगन ने NY VFXWAALA नामक एक VFX कंपनी भी लॉन्च की है, जिसमें बाजीराव मस्तानी, तमाशा, प्रेम रतन धन पायो और सिम्बा जैसी फिल्में बनी है. एक्टर आज काफी लैविश लाइफ जीते हैं. एक्टर ने अभिनेत्री काजोल से शादी की है. काजोल से पहले अजय देवगन का अफेयर एक्ट्रेस रवीना टंडन और करिश्मा कपूर से था. अजय और काजोल के दो बच्चे युग और न्यासा हैं.
कोरियोग्राफर के बेटे हैं अजय देवगन
अजय देवगन स्टंट कोरियोग्राफर वीरू देवगन के बेटे हैं और उनकी मां वीना देवगन एक फिल्म निर्माता हैं. उनके भाई एक फिल्म निर्माता और पटकथा लेखक हैं और उनका नाम अनिल देवगन है. अजय देवगन एक फिल्म के लिए 30 से 50 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. गंगूबाई काठियावाड़ी में अपने कैमियो रोल के लिए अजय ने 11 करोड़ रुपये लिए थे. उनकी कार कलेक्शन के बारे में बात करें तो उनके पास बीएमडब्ल्यू, फरारी, टोयोटा सलीका और मैसेराटी क्वाट्रोपोर्टे जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं.