भगवानपुर के अजय को मिला लोक गायन में भोजपुरी गौरव पुरस्कार
कोलकाता में हुआ था राष्ट्रीय बिहारी समाज का सम्मेलन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट , सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के लहुरी कौड़िया गांव निवासी लोक गायक अजय यादव को राष्ट्रीय बिहार समाज कोलकाता ने भोजपुरी गौरव सम्मान से नवाजा है।किसान मोतीलाल यादव के पुत्र गायक अजय यादव को भोजपुरी के क्षेत्र में लोक गायन के माध्यम से अपनी भोजपुरिया विरासत को बढ़ावा देने के लिए यह सम्मान मिला।गायक यादव देश के विभिन्न चैनलों और भोजपुरी के बड़े बड़े गायक अभिनेताओं के साथ मंच साझा करते हुए अपनी अलग पहचान बनाई है।अब तक सैकड़ों एल्बम और हजारों प्रतिष्ठित मंचों से गायन करने वाले युवा गायक यादव का कहना है कि भोजपुरी के पारम्परिक लोकगीतों में हमारी संस्कृति की आत्मा बसती है। इसलिए हम सब कलाकारों को भोजपुरी की इस महान विरासत को बढाने में मदद करनी चाहिए।बिग गंगा, न्यूज 18 , जी टीवी आदि प्रसिद्ध चैनलों के माध्यम से भोजपुरी प्रेमियों में अमिट छाप छोड़ने वाले गायक अजय के अनुसार कोलकाता, दिल्ली के दूर दराज महानगरों, शहरों में हमारे भोजपुरिया प्रवासी अपनी कला संस्कृति को अक्षुण बनाने के लिए ऐतिहासिक कार्य कर रहे हैं। कौड़िया पंचायत के लहुरी कौड़ियां के इस सपूत को भोजपुरी गौरव पुरस्कार मिलने पर अमित बाबा , हीरा लाल मांझी सहित अन्य लोगों ने बधाई दी है ।