भारतीय पूर्व क्रिकेटर और मौजूदा एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने आईपीएल 2023 के पहले GT vs CSK मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया है। आकाश ने गुजरात टाइटंस के चार विदेशी खिलाड़ियों के रूप में केन विलियमसन के साथ मैथ्यू वेड, राशिद खान और अल्जारी जोसेफ को चुना है, वहीं चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग इलेवन में उन्होंने डेवोन कॉन्वे, बेन स्टोक्स, मोइन अली और ड्वेन प्रीटोरियस को जगह दी है। इसके अलावा उन्होंने कहा है कि अगर चोट के चलते धोनी आज का मुकाबला मिस करते हैं तो सीएसके के कप्तान बेन स्टोक्स, रविंद्र जडेजा, ऋतुराज गायकवाड़ या मोइन अली में से कोई हो सकता है।
विराट कोहली ने शेयर की मार्कशीट तो इस क्रिकेट बोर्ड ने कहा- यूनिवर्सिटी जाने से ज्यादा जरूरी है…
आकाश चोपड़ने सबसे पहले गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन पर बात करते हुए कहा कि शुभमन गिल के साथ ऋद्धिमान साहा को ओपनिंग करनी चाहिए, वहीं उन्होंने केन विलियमसन को नंबर तीन पर रखा है। उन्होंने चार नंबर पर हार्दिक पांड्या को रखा है और फिनिशर के रूप में मैथ्यू वेड के साथ अभिनव मनोहर और राहुल तेवतिया को रखा है। बता दें, डेविड मिलर गुजरात के लिए शुरुआती कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे, वह इस समय नीदरलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेल रहे हैं।
GT vs CSK Live Streaming IPL 2023: एमएस धोनी और हार्दिया पांड्या के बीच होगा महामुकाबला, जानें कब, कहां और कैसे देखें ओपनिंग मैच?
इस भारतीय पूर्व क्रिकेटर ने गुजरात के बॉलिंग अटैक में मोहम्मद शमी और राशिद खान के साथ जयंत यादव व अल्जारी जोसेफ को जगह दी है। राहुल तेवतिया और हार्दिक पांड्या टीम में 5वें गेंदबाजी की कमी पूरा करेंगे।
बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो डेवोन कॉन्वे और ऋतुराज गायकवाड़ की सलामी जोड़ी के बाद आकाश चोपड़ा चाहते हैं कि बेन स्टोक्स नंबर तीन पर खेले। उनका कहना है कि स्टोक्स को आपने 16 करोड़ रुपए में खरीदा और वह शुरुआत के कुछ मैचों में गेंदबाजी भी नहीं करेंगे ऐसे में आप उनको नंबर 3 पर खिलाकर फायदा उठाएं। इसके अलावा उन्होंने टीम में अंबाति रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर और सिमरनजीत सिंह को जगह दी है।
कौन है धोनी की टीम में शामिल हुआ आकाश सिंह? IPL 2023 का आगाज होने से पहले सोशल मीडिया पर मचाया धमाल
गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग XI- शुभमन गिल, ऋद्धिमान साहा, केन विलियमसन, हार्दिक पांड्या, मैथ्यू वेड, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान जयंत यादव, मोहम्मद शमी और अल्जारी जोसेफ
चेन्नई सुपर किंग्स संभावित प्लेइंग XI- डेवोन कॉन्वे, ऋतुराज गायकवाड़, बेन स्टोक्स, मोइन अली, अंबाति रायुडू, शिवम दुबे, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी, ड्वेन प्रीटोरियस, दीपक चाहर, सिमरनजीत सिंह