भव्य कलशयात्रा के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के धर्मपुरजाफर पंचायत के अमनौर जान स्थित बैताल पूरी मठ शिवालय परिसर में 24 घंटे के अखंड अष्टयाम को लेकर भव्य कलशयात्रा निकाली गई। डीजे बैंड बाजा की धुन पर श्रद्धालु झूमते-गाते हुए बैतालपुरी मठ से निकलकर पूरे गांव में भ्रमण करते हुए हाई स्कूल के क्रीड़ा मैदान के निकट शिवालय पहुंचे।जहाँ आचार्य मणिपूजन तिवारी के नेतृत्व में वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगाजल से जलभरी की गई।
श्रद्धालुओं ने जय माधव, जय कृष्ण, हर हर महादेव और सीता राम के जयघोष लगाए, जिससे वातावरण भक्तिमय हो गया। जलभरी के पश्चात विधि-विधान से पूजा-अर्चना के साथ हरे कृष्णा हरे राम की हरि कीर्तन शुरू हो गई।
कार्यक्रम में राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, सरपंच रणधीर कुमार,अमनौर हरनारायण सरपंच प्रतिनिधि राहुल सिंह ,कमलेश सिंह आयोजक समिति के सदस्य मुन्ना बैठ, नरेश कुमार राय, संजीव कुमार, वकील राय, संजय राय, चंद्र भूषण कुमार, संजू कुमार, मुन्ना महतो, रिंकू यादव, राजीव कुमार सिंह, नंदिनी सिंह, मुस्कान देवी, शुनारायण सिंह, सीमा देवी, रिता देवी समेत सैकड़ों श्रद्धालु भक्त मौजूद थे।आयोजको ने कहा अष्टयाम समाप्ति के बाद दो गोला होने की बात कही।
यह भी पढ़े
जहानाबाद के पुलिस बैरक में दरोगा की मौत से हड़कंप
8 लाख की सुपारी देकर कराई जमीन कारोबारी की हत्या
पटना में गिरफ्तार हुआ सीबीआई अधिकारी बनकर बैंक लूटने वाला कुख्यात डकैत, कई राज्यों में था वांटेड
रघुनाथपुर के डॉक्टर आदित्य सिंह ने पाया प्रथम प्रयास में सफलता
पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी शहीद, गांव में शोक की लहर
पहलगाम आतंकी हमले में बिहार के इंटेलीजेंस ब्यूरो अधिकारी शहीद, गांव में शोक की लहर