मरचाइया बाबा के मंदिर में हुआ अखंड अष्टयाम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान(बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड क्षेत्र के सावना गांव अवस्थित मरचाइया बाबा के मंदिर परिसर में दो दिवसीय सार्वजनिक अखंड अष्टयाम का आयोजन धार्मिक वातावरण में हुआ। आचार्य पं कृष्णदेव मिश्र और आचार्य पं वीरेंद्र मिश्र ने मलिकटोला निवासी यजमान पप्पू सिंह के साथ विधिवत पूजा अर्चना कर अखंड अष्टयाम की शुरुआत कराई। इस अवसर पर ‘हरे राम हरे कृष्ण’ के गायन से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। क्षेत्र प्रसिद्ध ब्यासों और उनकी टीम ने 24 घंटे तक कर्णप्रिय गीत संगीत के माध्यम से हरे राम,हरे कृष्ण के गायन से क्षेत्र को गुंजायमान कर दिया। ग्रामीणों ने भी अखंड कीर्तन में गायन किया। मौके पर सामाजिक कार्यकर्ता पप्पू सिंह,बीजेपी नेता अखिलेश सिंह, स्वामीनाथ साह, अमित कुमार,तारिणी सिंह, बबलू सिंह,हरेराम सिंह,अशोक सिंह, विकास सिंह समेत मलिकटोला, सावना, कैलखुर्द,जगतपुरा मठियां, प्राणपुर आदि गांवों के श्रद्धालु उपस्थित थे। मंगलवार को विधिवत समापन के बाद कीर्तन का कार्यक्रम होगा।
यह भी पढ़े
कुत्ता के विवाद से पूर्व बाहुबली सांसद टेंशन में! बेटे ने की बगावत, थाना पहुंचा मामला.
मुलायम- लालू भेंट केवल सुर्खी बटोरने की कोशिश