मशरक के प्राचीन राम जानकी शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम की हुई शुरुआत.
श्रीनारद मीडिया विक्की बाबा,मशरक,सारण.
मशरक थाना परिसर में अवस्थित प्राचीन राम जानकी शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार को 24 घंटे के अखंड अष्टयाम विधिवत पूजा अर्चना कर शुरू किया गया।ग्रामीणों के सहयोग से शिव मंदिर में अखंड अष्टयाम की शुरूआत की गई है। विश्व कल्याण के लिए आयोजित अष्टयाम को लेकर गांव के युवकों में काफी उत्साह है।
मंगलवार की शिव मंदिर के प्रांगण में आचार्य राघो पांडेय की मौजूदगी में यजमान बिजु सिंह और धर्म पत्नी मंजू देवी की मौजूदगी में विधिवत मंत्रोचार के बाद पूजा-अर्चना कराकर अखंड अष्टयाम की शुरूआत करायी गई। मौके पर महिलाओं के भक्तिमय गीत से माहौल भक्तिमय हो गया। हरे राम हरे कृष्ण का गायन 24 घंटे तक कर्णप्रिय गीत संगीत के माध्यम से शुरू किया था। ग्रामीणों ने भी अखंड कीर्तन में गायन किया।
मौके शिव मंदिर के पुजारी टुन्ना पांडेय ने कहा कि अखंड अष्टयाम का आयोजन क्षेत्र में अमन चैन, ग्रहों की शांति, उन्नति एवं समृद्धि के उद्देश्य के साथ किया गया। मौके पर शिव मंदिर संरक्षक चन्द्रमा सिंह, आदित्य नारायण सिंह, सेवानिवृत्त प्राचार्य नन्द किशोर सिंह,छठू राम, अखिलेश तिवारी, विरेन्द्र तिवारी, मुकेश सिंह, समाजसेवी कुंदन सिंह, जयनारायण तिवारी, कन्हैया तिवारी समेत दर्जनों भक्त मौजूद रहे।
- यह भी पढ़े……
- चुनाव प्रचार में जा रहे रसूलपुर की मुखिया प्रत्याशी के ड्राइवर व देवर को मारी गोली, ड्राइवर की मौत
- भूमि विवाद में सौतेली मां और भाई ने पीट-पीटकर युवक को उतारा मौत के घाट
- गलवान के शहीद कर्नल संतोष को मिलेगा महावीर चक्र, चीनियों के पत्थरों के आगे भी डटे रहे; पढ़ें बलिदान की कहानी
- स्कूल बस छूट गया तो छात्र घर आकर लगा ली फांसी