शेखपुरा के काली स्थान पर प्राण प्रतिष्ठा के बाद 14 अप्रैल को होगा अखण्ड अष्टयाम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरख, सारण (बिहार )
मशरक (सारण):- बहरौली पंचायत के शेखपुरा गांव में नवनिर्मित बने काली मंदिर के पास 14 अप्रैल को सुबह 10 बजे से अखण्ड संकीर्तन का जप,हवन और तुलसीदास जी द्वारा रचित अखण्ड रामायण का पाठ होगा। उक्त बातें बहरौली पंचायत के मुखिया अजित सिंह के द्वारा शेखपुरा में आयोजित बैठक में कहा गया। साथ ही साथ उन्होंने ने यह भी बताया कि काली माता का मंदिर जर्जर हो गया था। जिसे तोड़कर ग्रामीणों के तन-मन-धन के सहयोग से नवनिर्माण मंदिर का निर्माण किया गया। जिसमें पूजा अर्चना पर यजमान मिथलेश सिंह और आचार्य रामजन्म तिवारी होंगे। काली माता मंदिर का उसी दिन प्राण प्रतिष्ठा और विधिवत पूजन भी किया जाएगा। 14 अप्रैल को सुबह 7 बजे से शेखपुरा काली मंदिर से देवरिया बाजार होते हुए बहरौली कोठी पर जलभरी किया जाएगा। पुनः राम नाम का गुणगान करते हुए बहरौली गांव होते हुए दुमदुमा शिवमन्दिर पर दर्शन-पूजन करते हुए पुनः यज्ञस्थल पहुँचकर 9 बजे से वैदिक ब्राह्मणों के द्वारा अखण्ड अष्टयाम महायज्ञ शुरू कर हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे, हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण हरे हरे, इति मंत्र का 24 घन्टा जप,उच्चारण और हवन शुरू किया जाएगा। पुनः 15 अप्रैल को दिन में दोपहर 2 बजे से राम विवाह और रात्रि में देवी जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से सदस्यों का भी चयन किया गया। मौके पर कमलेश तिवारी (पूर्व पैक्स अध्यक्ष) तारकेश्वर सिंह,नन्दकिशोर सिंह,मिथलेश सिंह,मणित सिंह,पारस सिंह,वीरेन्द्र सिंह,दिलीप सिंह,सुरेंद्र सिंह, ललन प्रसाद (शिक्षक) आदि लोग बैठक में भाग लिए।
यह भी पढ़े
43 वी राष्ट्रीय जूनियर बालक हैंडबॉल में बिहार टीम के साथ सारण के दो खिलाड़ी रवाना
आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट
मशरक के नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से आसमयिक निधन
मशरक के नियोजित शिक्षक की हार्ट अटैक से आसमयिक निधन
04 फरार आरोपियों के घरों की कुर्की जब्ती के लिए पुलिस ने कोर्ट से मांगा आदेश