हवन,पूजनादि के साथ अखंड अष्टयाम का हुआ समापन
*कलाकारों ने आरती गाकर मनमोहा
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
श्राणव मास के शुभारंभ के प्रथम सोमवारी काे लेकर बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के थाना चौक स्थित दुर्गा मंदिर में आयोजित 24 घंटे का संकीर्तन सह अष्टयाम का समापन मंगलवार काे हवन,पूजनादि के साथ हुआ। संकीर्तन के समापन पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। आचार्य पं रवींद्र पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सबके कल्याण की कामना करते हुए अष्टयाम का समापन कराया।
इस दौरान मुख्य यज्ञमान केसर श्रीवास्तव के साथ राजेश गिरि, अजय कुमार, भिखारी प्रसाद,अभय शर्मा, शंटू लाल आदि मौजूद थे। वहीं आचार्यों में पंडित अशोक मिश्र, पं अखिलेश्वर मिश्र, पं ऋषिदेव मिश्र,पं जनार्दन दुबे, पं रजनीश मिश्र,पं अशोक कुमार मिश्र आदि ने हवन,पूजनादि को सफल बनाया।
अष्टयाम के समापन पर आचार्य पं रवींद्र पांडेय द्वारा हवन किया गया। इस दाैरान अष्टयाम में राजेंद्र गिरि और अनुप गिरि की कीर्तन मंडली ने भजन संध्या के तहत भजन और आरती गाकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। श्रीराम जय राम जय जय राम के जयकारा से वातावरण भक्तिमय बना रहा।
यह भी पढ़े
सरकार को बार-बार टोकना और रोकना हमारा संसदीय कर्तव्य है- पवन खेड़ा
पानापुर की खबरें : विद्यालय का ताला तोड़ 14 क्विंटल चावल की चोरी
भाकपा माले एनडीए सरकार के विरुद्ध हक दो वादा निभाओ अभियान जनता के बीच ले जाएगा
जीरो डोज से वंचित बच्चों के सर्वे का प्रशिक्षण शुरू
सरकारी विद्यालयों में FLN दिवस मनाया गया
बाबा गरीबनाथ मंदिर धनौरा से कांवरियो का जत्था देवघर के लिए प्रस्थान किया
कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि
जमीन के टुकड़े के लिए दरिंदा बन गया भाई.. मां, सगे भाई सहित परिवार के 5 लोगो का कर दिया हत् या