रघुनाथपुर व्यापार मंडल अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे है अखिलेश पाण्डेय
वोट खरीदकर चुनाव जीतकर किसानों को नजरअंदाज करने वालो को पहचान चुकी है जनता :अखिलेश पाण्डेय
क्रमांक संख्या 1 पर सही का निशान लगाकर रघुनाथपुर के अस्पताल को नया भवन देने वाले अखिलेश पाण्डेय को बनावे विजयी
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
आज गुरुवार की शाम को व्यापार मंडल के अध्यक्ष पद के हो रहे चुनाव का प्रचार थम जाएगा.प्रचार के अंतिम दिन वोटरों से मिलने के दरम्यान बातचीत में अखिलेश पाण्डेय उर्फ झम्पू पाण्डेय ने अपनी जीत के प्रति काफी आश्वस्त दिखे.मिले आंकड़ो के अनुसार अध्यक्ष प की लड़ाई के रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं।
रुपयो के बलपर एवं गरीब किसानों को धमकाकर चुनाव जीतने के बाद किसानों को नजरअंदाज करने वाले प्रत्याशियों को वोटर पहचान चुके हैं.और सभी प्रत्यासियों के सारे समीकरण इस बार के चुनाव में वोटर ध्वस्त कर देंगे.श्रीनारद मीडिया के माध्यम से
ईमानदार,कर्मठ,जुझारू व रेफ़रल अस्पताल को नया भवन बनवाने वाले एवं रघुनाथपुर से पटना के लिए डायरेक्ट बस की सेवा उपलब्ध कराने वाले प्रत्यासी अखिलेश पाण्डेय ने क्रमांक संख्या -1 पर सही का निशान लगाकर विजयी बनाने का अपील किया है।
यह भी पढ़े
बसंतपुर की खबरें : कोरोना टीकाकरण महाभियान प्रारंभ
रघुनाथपुर मुखिया के देवर की गुजरात में सड़क दुर्घटना में हुई मौत, शव पहुंचते ही मचा कोहराम
Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को रौंद सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से जंग लगभग पक्की
Asia Cup 2022: हॉन्ग कॉन्ग को रौंद सुपर-4 में पहुंची टीम इंडिया, पाकिस्तान से जंग लगभग पक्की