सीवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक सह अध्यक्ष नीलेश वर्मा के पुत्र अक्षत नील वर्मा ने किया रक्तदान.
अक्षत नील वर्मा ने 18 वर्ष होते ही रक्तदान की शुरुआत.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सीवान ब्लड डोनर क्लब के संस्थापक निलेश वर्मा निल के पुत्र अक्षत निल वर्मा ने आज अपने जन्मदिवश पर 18 वर्ष होते ही रक्तदान की शुरुआत की उन्होंने बताया कि अपने परिवार और सिवान ब्लड डोनर क्लब के परंपरा को निभाते हुए आज अपना रक्तदान किया रक्तदान एक महादान है रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है,
वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। रक्तदान से न सिर्फ आपके शरीर पर बल्कि दिमाग़ पर भी पॉज़ीटिव असर पड़ता है। ब्लड डोनेशन से आप किसी ज़रूरतमंद की जान बचाते हैं, और साथ ही आपकी सेहत को भी कई फायदे होते हैं। 5 बर्ष की आयु में जब मुझे रक्त की जरूरत पड़ी थी तब रक्तदानियो की लाइन लग गई थी
उसी वक़्त मैंने मन ही मन संकल्प लिया कि बड़ा होकर मैं भी रक्तदान करूंगा और उन्होंने यह भी बताया कि रक्तदान हर एक तीन महीने में करना चाहिए और सभी को रक्तदान के प्रति जागरूक भी करना चाहिए।रक्तदान में उपस्थित नीलेश वर्मा नील,राकेश सहाय,भारत भूषण पांडेय,राजेश प्रसाद,राहुल रंजन,ब्लड बैंक के सतीश पांडेय,मोबिन की उपस्तिथी सरहिनिये रही।
आज बड़े ही गर्व की बात है परिवार और सीवान ब्लड डोनर क्लब की #परम्पराओ को देखते हुए अपने 18 वे बर्षगाँठ पर #अक्षतनीलवर्मा ने किया रक्तदान।
ये सिर्फ एक #रक्तदान नही एक मैसेज है हर उस #परिवार और #युवाओं के लिए जो रक्तदान से डरते है।परिवार वाले अपने बेटे को मना करते है कि खून बहुत कीमती है मेरा बच्चा कैसे देगा।
20 साल पहले इस बच्चे के पिता #नीलेशवर्मानील ने एक मुहिम उठाई रक्तदान का जिसको देखते हुए आज ये बच्चा भी रक्तदान के लिए अपने जीवन के 18 वे बर्षगाँठ पर रक्तदान के लिए संकल्पित हुआ।
बहुत बहुत आशीर्वाद और प्यार है मेरे बेटे जो आज तुमने इस परम्परा पर चलने के लिए संकल्पित हुए जहा कितने घरों की दीपावली उनकी जिंदगी से निर्बाध दमकती रहेगी।
इस रक्तदान के समय आशीर्वाद और हौसला देने के लिए सिवान ब्लड डोनर क्लब के रक्तवीर सहयोगी राकेश सहाय भैया, भारत जी,राजेश प्रसाद जी,अंकित कुमार,सतीश पांडेय जी ने अक्षतनीलवर्मा को आशीर्वाद देने के लिए उपस्तिथित रहे।
- यह भी पढ़े……
- पटाखा छोड़ते समय असावधानी पड़ सकती है भारी
- भारत-इज़रायल के मध्य आदान-प्रदान की गई विभिन्न प्रौद्योगिकियाँ.
- G20 देशों में जलवायु परिदृश्य एवं G20 जलवायु जोखिम एटलस का महत्त्व.
- ना बदला था, ना बदला है और ना बदलेगा तालिबान,कैसे?