ओमिक्रॉन को लेकर बिहार में अलर्ट, एयरपोर्ट पर आने वालों की कोरोना जांच

ओमिक्रॉन को लेकर बिहार में अलर्ट, एयरपोर्ट पर आने वालों की कोरोना जांच

श्रीनारद मीडिया,रोहित मिश्रा,स्टेट डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को पूरी तरह अलर्ट रहने का निर्देश दिया है। राज्य के सभी जिलों को इस नए वैरिएंट की रोकथाम के संबंध में जरूरी दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। साथ ही ओमीक्रोन के प्रबंधन को लेकर भारत सरकार से जारी दिशा-निर्देश का पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक विदेश से लौटने वाले व्यक्तियों की जांच पटना, गया एवं दरभंगा एयरपोर्ट पर की जा रही है। इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा तैनात टीम इन तीनों एयरपोर्ट पर लगातार कोरोना की जांच कर रही है। कम से कम पांच प्रतिशत यात्रियों के आरटीपीसीआर जांच के लिए रैंडम सैंपल संग्रह करने के लिए कहा गया है, जबकि अधिक से अधिक रैपिड एंटीजन किट से जांच की जाएगी। कोविड जांच में संक्रमित पाये जाने पर उस यात्री का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए आईजीआईएमएस भेजा जाएगा। विदेश से भारत लौटने वाले बिहार के प्रवासियों की सूची जिलावार प्रतिदिन भेजी जा रही है। सूची के आधार पर चिह्नित व्यक्तियों से दूरभाष पर संपर्क कर तथा उनके घर पर स्वास्थ्य कर्मियों को भेजकर सैंपल कलेक्शन किया जा रहा है। विदेश से आने वाले सभी व्यक्ति की आरटीपीसीआर जांच करना सुनिश्चित किया जा रहा है।

जिलों में पहले से बनाए गए डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर एवं कोविड केयर सेंटर में लगे बेड और उपकरणों की साफ-सफाई कर क्रियाशील करने के आदेश दिए गए हैं। पटना के प्रमुख निजी अस्पतालों सहित सभी प्रमुख अस्पतालों में 20-20 बेड ओमीक्रोन के मरीजों के इलाज को लेकर आरक्षित करने का निर्देश दिया गया है, ताकि जरूरत पड़ने पर कोरोना के मरीजों को भर्ती किया जा सके। दूसरी ओर, स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोविड अनुरूप व्यवहारों का पालन और मुंह पर मास्क तथा दो गज की दूरी के साथ-साथ साफ-सफाई का ख्याल रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि जिनकी भी दूसरी डोज का समय हो गया है, वे टीका लेकर पुरस्कार के भागी बनें। राज्य में अब तक 8.51 करोड़ टीके की खुराकें दी जा चुकी हैं।

विदेश से आने वाले बिहार के पता वाले दो हजार पासपोर्टधारकों की पहचान की जा चुकी है। पहचान को लेकर स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी यात्रियों के साथ फोन लाइन से संपर्क कर रही है और उनका लोकेशन लिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बिहार के पता वाले चार हजार पासपोर्टधारक विदेशी यात्रियों के आने की सूचना है। इनमें पहचान किए गए पासपोर्टधारकों में 550 विदेशी यात्रियों के कोरोना जांच को लेकर सैंपल एकत्र किए गए हैं। इनमें मंगोलिया से 34 विदेशी यात्रियों के एक जत्थे में एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सूत्रों ने बताया कि उक्त व्यक्ति के सैंपल को जीनोम सिक्वेंसिंग कराने के लिए पटना के आईजीआईएमएस स्थित लैब में भेजा गया है।

कोरोना के नए वैरिएंट ओमीक्रॉन को लेकर सभी जिलों सहित स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया गया है। ओमीक्रॉन के मरीज अब तक बिहार में नहीं मिले हैं, फिर भी इलाज की सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं।
– मंगल पांडेय, स्वास्थ्य मंत्री 

Leave a Reply

error: Content is protected !!