Breaking

मशरक थानान्तर्गत नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुए घटना में सभी 08 नामजद अभियुक्त न्यायिक हिरासत में 

मशरक थानान्तर्गत नशीले पेय पदार्थ के सेवन से हुए घटना में सभी 08 नामजद अभियुक्त न्यायिक हिरासत में

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के मशरक थानान्तर्गत सीमावर्ती इलाकों में दिनांक-16.10.24 एवं अन्य तिथियों को कथित नशीले पेय पदार्थ के सेवन से 07 व्यक्तियों की मृत्यु हो गयी थी एवं कई व्यक्ति बीमार हो गये थे। इस सम्बन्ध में मशरक थाना कांड संख्या 578/24 दर्ज कर आसूचना संकलन कर संलिप्तों की गिरफ़्तारी / शराब बरामदगी करने एवं शराब के आवाजाही पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में द्विस्तरीय विशेष अनुसन्धान टीम का गठन किया गया था |

गठित एस०आई०टी० टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 03 अभियुक्तों एवं 01 अभियुक्त को सिवान पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया था | आज दिनांक 19.10.24 को इस कांड का मुख्य सरगना मंटू सिंह को गिरफ्तार किया गया है साथ हीं पुलिस दबिश के कारण इस कांड में संलिप्त 03 अन्य अभियुक्तों ने माननीय न्यायालय में आत्मसमर्पण किया है | इन तीनों अभियुक्तों को कांड के अनुसन्धान एवं अग्रतर कार्रवाई हेतु रिमांड पर लिया जायेगा |

आत्मसमर्पण किये गये अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. मोतीलाल राय, पिता लक्ष्मण राय, साकिन ब्राहिमपुर, थाना मशरक, जिला- सारण
2. छोटू मांझी, पिता-शिव रतन मांझी, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना- मशरक, जिला- सारण
3. रविन्द्र साह, पिता शंकर साह, साकिन ब्राहिमपुर वार्ड नं०-02, थाना- मशरक, जिला- सारण
> गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम एवं पता :-
1. रजनीकांत, पिता – प्रेमचंद सिंह, साकिन विलाशपुर, थाना-भगवानपुर हाट, जिला – सारण |
2. रुदल पासवान, पिता स्व० जवाहर मांझी, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना- मशरक, जिला – सारण |
3. कौशल्या देवी, पति-छोटू मांझी, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना मशरक, जिला – सारण |
4. नीतू सिंह, पति-मंटू सिंह उर्फ़ सिकंदर सिंह, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना-मशरक, जिला सारण । (सिवान पुलिस द्वारा गिर०)
5. मंटू सिंह उर्फ सिकंदर सिंह, पिता- सिया शंकर सिंह, साकिन बलि विशुनपुरा, थाना- मशरक, जिला- सारण

यह भी पढ़े

असली वर्दी में नकली पुलिस गिरफ्तार, खाकी का रौंब झाड़ करता था वसूली

लाखों रुपये मूल्य के हाथी के दांत के साथ पांच तस्कर गिरफ्तार

मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा, 2 आरोपी गिरफ्तार:मुंगेर में पुलिस और एसएसबी ने की कार्रवाई

नई दिशा परिवार के तत्वाधान में 51 महिलाओं का सामूहिक छठ व्रत का होगा आयोजन

 सिधवलिया की खबरें : पैक्स चुनाव के सफल संचालन के लिए विभिन्न कोषांगों का हुआ  गठन

बिहारी शिक्षकों की दीपावली पर्व

मशरक की खबरें :  जहरीली शराब पीने से एक की मौत, 3 की हालत गंभीर

 पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय प्राचीन छात्र संघ अधिवेशन  आयोजक समिति के अध्यक्ष बने

Leave a Reply

error: Content is protected !!