पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर प्राप्त कर लौटी सभी एएनएम बहनें
चकित्सा क्षेत्र में मिलेगी बेहतर सुविधाएं
श्रीनारद मीडिया, सुबाष कुमार शर्मा, सीवान (बिहार):
छपरा में आयोजित पांच दिवसीय क्षेत्रीय प्रशिक्षण केन्द्र छपरा सदर अस्पताल में आयोजित IUCD ( PPIUCD/PAIUCD ) प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने गई सिवान लक्ष्मीपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सिवान महादेवा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की सभी एएनएम बहने आज प्रशिक्षण प्रशिक्षण शिविर प्राप्त कर छपरा से सिवान लौट आईl
बता दें कि यह प्रशिक्षण शिविर सुबह 10 बजे से संध्या 5 बजे तक आयोजित की जा रही थी। बिहार सरकार राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा यह विशेष प्रशिक्षण शिविर छपरा में आयोजित किया गया था ।बता दें कि स्वास्थ्य चकित्सा क्षेत्र में एएनएम बहनों का सबसे बड़ा बहुमूल्य योगदान सदैव रहा है।
चाहे वह कोरोना काल मै वैक्सिनेशन ड्यूटी को लेकर हो या किसी अन्य बिमारी में हो।इस प्रशिक्षण शिविर में सिवान लक्ष्मीपुर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से एएनएम सुलेखा कुमारी, पम्मी भारती, चंद्रकला कुमारी, सिवान महादेवा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से एएनएम मधू कुमारी, स्नेह राज, रुपा कुमारी शामिल थी।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : एक सप्ताह से आतंक मचा रखें बंदर को वन विभाग की टीम ने पिंजरे में किया कैद
जनमानस को देखते हुए प्रधानमंत्री ने कृषि बिल वापस लिया : संसद रूढ़ी
Raghunathpur:मस्जिदी टोला में हवाई फायरिंग, त्वरित कारवाई करते हुए पुलिस ने एक को लिया हिरासत में
सीवान में अभिमन्यु सिंह ने भरौली पंचायत के लिए जेल से आकर किया नामांकन.
श्रीकाशी विश्वनाथ कारिडोर का 13 दिसंबर को पीएम करेंगे लोकार्पण.