सारण से चंपारण तक के सभी कोटि के शिक्षक आनंद पुष्कर के पक्ष में हुए गोलबंद : डा. जाफर हुसैन

सारण से चंपारण तक के सभी कोटि के शिक्षक आनंद पुष्कर के पक्ष में हुए गोलबंद : डा. जाफर हुसैन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मनोज तिवारी‚ छपरा (बिहार)


सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से शिक्षकों की आवाज (भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ) महागठबंधन प्रत्याशी श्री आनंद पुष्कर जी के पक्ष में सारण से लेकर चंपारण तक एक जबरदस्त लहर चल रही हैं! सभी कोटि के शिक्षक पुष्कर जी को अपना अपना प्रथम वरीयता के मत देने के लिए गोलबंद हो चूके है!

इसी क्रम में सारण जिले के सोनपुर प्रखण्ड में विभिन्न माध्यमिक एवं उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों, वित्त रहित महाविद्यालयों में भ्रमण कर शिक्षकों से अपील किया कि सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं स्व० केदारनाथ पाण्डेय जी के बचे हुए कार्यकाल को उनके पुत्र श्री आनंद पुष्कर जी को दिया जाए ताकि पाण्डेय जी के अधूरें कार्यों को पूरा कर सकें!

शिक्षकों से निरंतर मिलना जारी है! भविष्य उपयोगी व सार्थक वार्तालाप हो रहे हैं! आप सभी का स्नेह प्राप्त हो रहा है! यह साथ व विश्वास ही आनंद पुष्कर जी की सच्ची पूंजी है! आनंद पुष्कर जी सभी कोटि के शिक्षकों की समस्याओं से पूर्णतः अवगत हैं! श्री पुष्कर जी के लिए सारण जिले के सभी कोटि के शिक्षकों ने पूर्णतः आश्वस्त और भरोसा दिलाया है कि इस उपचुनाव में प्रथम वरीयता के मतों [ | ] से भारी मतों से विजयी बनाएंगे! उपस्थित सभी शिक्षकों में गज़ब की उत्साह देखने को मिल रही हैं!

सभी जगहों पर शिक्षकों के आपार समर्थन,स्नेह और आशीर्वाद के साथ सभी वर्गों के शिक्षक भाकपा महागठबंधन प्रत्याशी आनंद पुष्कर जी के पक्ष में गोलबंद हो चूकें हैं! इस अवसर पर बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण छपरा के अध्यक्ष विनोद कुमार यादव, उपाध्यक्ष मनोज कुमार, जिला संयुक्त सचिव सह जिला मीडिया प्रभारी डॉ० ज़फर हुसैन, अनुमंडल सचिव सोनपुर दिलीप कुमार, अमरेन्द्र कुमार

मिल्टन, मिथलेश कुमार मांझी, परवेज़ अनवर, मनोज कुमार शर्मा, भाकपा अंचल सचिव नरेंद्र राय, प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश प्रसाद, संतोष कुमार सिंह, ब्याहुत जी, स्वर्ण कुमार, अमरेश सिंह, कमरूद्दीन अंसारी, शमसाद आलम, बबीता कुमारी, रंजना झा, इंमतियाज अंसारी, शिशिर कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में शिक्षक तथा शिक्षिकाएं उपस्थित थें । यह जानकारी डॉ० ज़फर हुसैन
जिला संयुक्त सचिव सह जिल मीडिया प्रभारी बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ सारण छपरा ने दी है ।

यह भी पढ़े

भारत ने कभी विदेशों में जाकर धर्म स्थल नहीं तोड़े-राज्यपाल

सन्मार्ग पर चलने की राह दिखाता है सत्संग

Bholaa Advance Booking: अजय देवगन की फिल्म ने एडवांस बुकिंग में बनाया रिकॉर्ड, रिलीज से पहले बेचे इतने टिकट

नागरिकों का स्व जगाकर ही देश में स्व तंत्र स्थापित होगा : रामाशीष सिंह

Leave a Reply

error: Content is protected !!