सभी नियोजित शिक्षक जिला संघ के चुनाव में दिखाएंगे अपना दमखम
श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):
सारण जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के होने वाले जिला संघ के चुनाव में जिला सचिव के प्रत्याशी सुजीत कुमार के नेतृत्व में नियोजित शिक्षकों का एक टीम गरखा प्रखंड का दौरा किया। गरखा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों में नियोजित शिक्षक ने अपनी एकता का परिचय देते हुए शपथ लिया कि आने वाले जिला संघ के चुनाव में केवल और केवल नियोजित शिक्षक सुजीत जी के पैनल में जो साथी शामिल होंगे उन्हे निश्चित रूप से उन सभी प्रत्याशियों को अपना बहुमूल्य मत देकर जिले की कमान उनके हाथों में सौंपी जाएगी।
नियोजित शिक्षकों के द्वारा एक नारा गूंजा की जय नियोजित तय नियोजित के तौर पर हम सभी शिक्षक सुजीत जी के पैनल का समर्थन करते हैं एवं अन्य शिक्षकों से भी अपील करेंगे कि वह भी अपना मत सुजीत सर के पैनल समर्थित उम्मीदवार को दे ।
सभी के द्वारा आशा व्यक्त की गई कि विपक्षी पैनल में जो भूल से नियोजित शिक्षक साथी और चले गए हैं उन्हें समझाने का काम किया जाएगा समय रहते अपने घर वापस आ जाए क्योंकि यह हमारी नियोजित शिक्षकों की लड़ाई है नियमित कि नहीं।
इसलिए अपनी तन्मयता के साथ नियोजित शिक्षक एक साथ रहेंगे ऐसा सभी के द्वारा कहा गया। संपर्क अभियान में मुख्य रूप से सुजीत कुमार डॉ रामेंद्र प्रसाद मनोज कुमार चंदन कुमार उत्तम कुमार आशुतोष मिश्रा मनोज यादव ज्योति भूषण सिंह इत्यादि तमाम शिक्षक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
बाबा गरीबनाथ धनौरा से कांवरियां का प्रथम जत्था चला बाबा नगरी देवघर के दरबार में
सुल्तानपुर वाली मां काली मंदिर तीसरा स्थापना दिवस मनाया गया
सीवान में हुई चौरसिया कल्याण समिति की बैठक, आगामी चौरसिया दिवस पर होने वाले सम्मेलन पर हुई चर्चा
अवैध संबंध के शक में मौत के घाट उतारा.
Raghunathpur : पानी वैन के चपेट में आने से एक अबोध बालक की गई जान