अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक सम्पन्न
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
अखिल भारतीय किसान महासभा की जिला परिषद की बैठक आज दिनांक 12 जनवरी 2024 को हुसेनगंज प्रखंड परिसर के हाॅल में अखिल भारतीय किसान महासभा की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक का मुख्य विषय -किसानों की मूल भूत समस्या को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष कॉमरेड जयनाथ यादव ने अपनी बातें रखी।
किसानों के धान और गेंहू औने-पौने दामों में बेचना पड़ता है, इसका मुख्य कारण सरकार की उदासीनता है, देश के मात्र 15 से 20 प्रतिशत किसानों द्वारा उत्पादित धान, गेंहू, फल-सब्जी पैक्स या सरकारी दामों में विक्रय होता और बाद बाकी किसान अपने फसल का पूरा लाभ नहीं ले पाते हैं।
किसानों को मूल भूत सुविधा के लिए हमे बड़ा संघर्ष करना होगा। साथ ही मुख्य वक्ता सम्मानित अध्यक्ष कॉम अमरनाथ यादव ने अपनी बातों को रखते हुए कहा कि किसान महासभा के उपरी कमिटी द्वारा आयोजित कार्यक्रम पर हमे अच्छी तरह से पहल करनी होगी, उपरी कमिटी द्वारा आयोजित 26 जनवरी को देश के सभी जिला मुख्यालयों पर किसानों का ट्रेक्टर मार्च निकालकर सरकार को नीन्द से जगाना होगा।
यह भी पढ़े
1.80 लाख रूपए से कम आय वाले परिवारों के लगभग 60,000 युवाओं को जल्द ही मिलेगा रोजगार
प्रखंड के सभी धार्मिक संस्थानों पर द्वीप जलाएंगे भाजपा कार्यकर्ता
युवा शक्ति ही राष्ट्र की धरोहर है – कृष्ण
बिहार आईटी नीति सरकार की अटूट प्रतिबद्धता का प्रमाण : पी.के.सिन्हा
सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र को मिला “राजू श्रीवास्तव कॉमेडी अवॉर्ड”