बिहार में ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’! निःसंतान महिलाओं को टारगेट कर ‘खेल’ करने वाले तीन गिरफ्तार

बिहार में ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’! निःसंतान महिलाओं को टारगेट कर ‘खेल’ करने वाले तीन गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, स्‍टेट डेस्‍क:

नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के पास एक बघार में साइबर ठगी के मामले का खुलासा हुआ है। गुप्त सूचना के आधार पर साइबर थाना प्रभारी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद आरोपियों को थाना लाया गया, जहां उनसे सघन पूछताछ की गई।

पूछताछ में खुलासा हुआ कि आरोपी महिलाओं को प्रेग्नेंट कराने और अन्य आकर्षक सेवाओं के नाम पर धोखाधड़ी कर रहे थे। मुख्यालय डीएसपी ने प्रेस वार्ता में जानकारी दी कि ये अपराधी ‘ऑल इंडिया प्रेग्नेंट जॉब’ (बेबी बर्थ सर्विस) और ‘प्ले बॉय सर्विस’ के नाम पर भोले-भाले लोगों को जाल में फंसाते थे।

निःसंतान महिलाओं को बनाते थे टारगेट

आरोपी उन महिलाओं को निशाना बनाते थे, जो मां बनने में असमर्थ थीं। उन्हें प्रलोभन दिया जाता था कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें 5 से 10 लाख रुपये दिए जाएंगे। जब कोई महिला इस झांसे में आ जाती, तो उनसे रजिस्ट्रेशन के नाम पर 500 से 20,000 रुपये तक वसूले जाते थे।

आरोपियों के पास से पुलिस ने क्या बरामद किया?

पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों में ठगी से संबंधित व्हाट्सएप चैट, फोटो, ऑडियो और वित्तीय लेन-देन से जुड़े कई साक्ष्य पाए गए हैं।

आरोपियों के पास से पुलिस ने क्या बरामद किया? पुलिस ने आरोपियों के पास से छह मोबाइल फोन बरामद किए हैं। इन मोबाइलों में ठगी से संबंधित व्हाट्सएप चैट, फोटो, ऑडियो और वित्तीय लेन-देन से जुड़े कई साक्ष्य पाए गए हैं।:

गिरफ्तार आरोपियों की हुई पहचान

गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपी नारदीगंज थाना क्षेत्र के कहुआरा गांव के निवासी हैं। उनकी पहचान प्रिंस राज उर्फ पंकज कुमार (पुत्र भागीरथ प्रसाद), भोला कुमार (पुत्र सुख सागर महतो), और राहुल कुमार (पुत्र गिरधारी प्रसाद) के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके खिलाफ आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।पुलिस का कहना है कि यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय था और भोले-भाले लोगों को ठगने में जुटा हुआ था। मामले में आगे की जांच जारी है।

यह भी पढ़े

पटना में हाईवा से कार की जोरदार टक्कर, नवादा जा रहे सीवान और मोतिहारी के दो डॉक्टर की मौत

कौन है वो दबंग IPS जिसने सुबह-सुबह प्रशांत किशोर को ‘उठाया’? कांपते हैं शराब माफिया

नेपाल में 7.1 तीव्रता का भूकंप, भारत के कई राज्यों में महसूस हुए झटके

यूपी की अब तक के खास समाचार / सीएम योगी के प्रधान सलाहकार ने कुंभ मेला के सूचना परिसर का किया निरीक्षण

गौ तस्कर और पुलिस में मुठभेड़: गौ-तस्कर के पैर में लगी गोली, पुलिस ने 3 को हिरासत में लिया 

 सिधवलिया की खबरें : बाइक चोरी मामले में फरार युवक  गिरफ्तार 

Leave a Reply

error: Content is protected !!