अखिल भारतीय सारण जिला ब्राह्मण महासभा ने महामना‚ अटल की जयंती मनायी
श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)
अखिल भारतीय सारण जिला ब्राह्मण महासभा के तत्वावधान में भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय एवं पूर्व प्रधानमंत्री देश रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती माँ अम्बिका भवानी मंदिर परिसर आमी में धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण से हुई तत्पश्चात भगवान परशुराम, महामना एवं अटल जी के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर उनके जीवनी और देश के प्रति उन दोनों के योगदान पर विस्तृत चर्चा की गई। संगठन के जिलाध्यक्ष पंडित विवेकानंद तिवारी ने महामना जी के प्रति कहा कि उन्होंने देश सेवा, संस्कृति और संस्कृत के लिए अपना सबकुछ निवछावर कर दिया। तमाम विकट परिस्थितियों में भी उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी बनाकर देश को अमूल्य धरोहर दे दिया।
ऐसा सिर्फ मालवीय जी के द्वारा ही संभव था वही अटल जी अंतरराष्ट्रीय दबाओ के बाद भी परमाणु परीक्षण कर देश को सुरक्षा के मामलो में अन्य देशों से अग्रणी देश में भारत को स्थान दिलाया उनके किये कार्यो को देश भुला नही सकता अन्य वक्ताओं ने पंडित मदन मोहन मालवीय जी द्वारा पत्रकारिता, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, वकालत के क्षेत्र में भी किये गए महत्वपूर्ण योगदान को याद किया गया। एवं वर्तमान जीतन मांझी के ब्राह्मणों एवं राम सत्यनारायण भगवान पँर दिए बयान गहरा आक्रोश व्यक्त किया गयाǃ
उपस्थित वक्ताओं में प्रदेश ब्राह्मण सभा के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र पांडेय पूर्व एमलसी प्रत्यासी अतुल तिवारी नंदकिशोर तिवारी तारकेश्वर पांडेय तरुण तिवारी मनोज पांडेय सुनील शास्त्री शुभनं उपाध्याय मंटू बाबा सरपंच मनन ओझा सरपंच नीलकमल जी तरुण तिवारी सहित दर्जनों बिप्र समाज के सैकड़ो लोग शामिल हुए कार्यक्रम् को सफल बनाने में मुख्य रूप से मिथलेश दुबे रितेश तिवारी मनोज तिवारी एवं अन्य की भूमिका निभाईǃ
यह भी पढ़े
किसानों के बीच में दुग्ध उत्पादक सहयोग समिति जई छपरा द्वारा बोनस का किया गया वितरण
स्वर्गीय त्रिभुवन पाण्डेय फुटबॉल लीग मैच का आयोजन
घनश्याम शुक्ल : एक समाज सुधारक
रसूलपुर में दिन दहाड़े गोल मार मोबाइल सहित हजारों रूपये की लूट
Raghunathpur: मांझी-लार रेलखंड को जल्द से जल्द शुरू कराने व पूर्ण कराने को लेकर रेलवे को दिया ज्ञापन