सब जज साइबर ठगी का शिकार, 23 हजार रुपए गायब!
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां साइबर ठगों ने एक सब जज को अपना शिकार बना लिया। ठगों ने बिजली विभाग के अधिकारी बनकर जज साहब से 23 हजार रुपए ठग लिए।
पूर्व पटना में तैनात थे जज:
पीड़ित जज साहब वर्तमान में गोपालगंज व्यवहार न्यायालय में तैनात हैं। घटना कुछ दिनों पहले की है जब जज साहब पटना में थे। उस समय ठगों ने जज साहब को फोन कर खुद को बिजली विभाग का पटना का अधिकारी बताया।
विद्युत मीटर बंद कराने का झांसा:
ठगों ने जज साहब को झांसा दिया कि उनके बिजली मीटर की जांच होनी है और मीटर बंद कर दिया जाएगा। जज साहब ने घबराकर ठगों द्वारा बताए गए बैंक खाते में 23 हजार रुपए जमा कर दिए।
पैसे गायब, जज ने दर्ज कराई शिकायत:
पैसे जमा करने के बाद जब जज साहब ने विभाग में जांच की तो उन्हें पता चला कि उनके साथ ठगी हो गई है। जज साहब ने तुरंत गोपालगंज साइबर थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जांच में जुटी पुलिस:
पुलिस ने जज साहब की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। पुलिस ठगों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
यह घटना न्यायपालिका के अधिकारियों की सुरक्षा पर भी सवाल उठाती है।
सभी को सावधान रहने की अपील:
इस घटना से लोगों को सावधान रहने की अपील है। किसी भी अनजान व्यक्ति को बैंक खाते का विवरण या ओटीपी नहीं देना चाहिए। यदि आपको कोई संदेहास्पद कॉल या मैसेज आता है, तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।