वाराणसी में सभी अधिकारी सुबह 10 से 12 बजे तक करेंगे जनसुनवाई, गायब मिलने पर होगी कार्रवाई – जिलाधिकारी
श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी
वाराणसी / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कोफ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिये हैं कि जनपद के सभी अधिकारीगण प्रत्येक कार्यालय दिवस में अपने कार्यालय में पूर्वान्ह 10 बजे से बैठकर जन-सुनवाई आवश्यक रूप से करेंगे। सभी अधिकारीगण पूर्वान्ह 10 बजे के पूर्व या पूर्वान्ह 10-12 बजे जन-सुनवाई के उपरान्त ही अपने फील्ड का कार्य करेंगे।
सीएम के सख्त निर्देश के बाद जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने जनपद स्तरीय अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे प्रत्येक कार्यालय दिवस में अपने कार्यालय में पूर्वान्ह 10-12 बजे तक जन-सुनवाई आवश्यक रूप से करें और समस्याओं का निस्तारण उसी दिन करे।
पूर्वान्ह 10 बजे के पूर्व या पूर्वान्ह 10-12 बजे जन-सुनवाई के उपरान्त ही वे अपने फील्ड का कार्य करेंगे। इसके लिए आकस्मिक रूप से और फोन के माध्यम से भविष्य में रैण्डम चेकिंग करवाई जायेगी। इस दौरान यदि कोई अधिकारी जन-सुनवाई में अनुपस्थित पाया जाता है तो ऐसी दशा में अनुपस्थित अधिकारी के विरूद्ध गम्भीर कार्रवाई की जायेगी।
यदि कोई अधिकारी किसी कारण से पूर्वान्ह 10–12 बजे अपने कार्यालय में जन-सुनवाई के लिए उपस्थित नहीं हो पाता है तो जिलाधिकारी से अनुमति लेने के बाद ही वे अनुपस्थित रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा। आदेश का कड़ाई से अनुपालन किए जाने के लिए जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया है।