Breaking

बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोविड जाँच करायी जायः जिलाधिकारी

बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोविड जाँच करायी जायः जिलाधिकारी
• जहां पर पॉजिटिव मिले वहां आस-पास के 25 घरों के व्यक्तियों की होगी जांच
• घर में छिपकर रहने वाले व्यक्तियों पर एक्शन लेने का निर्देश
• होम आईसोलशन में रहने वाले व्यक्तियों की हो निगरानी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ छपरा (बिहार)

छपरा  जिलाधिकारी डॉ. निलेश रामचन्द्र देवरे ने कार्यालय कक्ष से वीडियो कंफ्रेसिंग कर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि बाहर से आने वाले सभी लोगों की कोविड जाँच करायी जाय एवं महाराष्ट्र से आने वाले लोगों पर विषेष नजर रखी जाय। वैसे लोग जो होम आईसोलेशन में रह रहे हैं उनपर भी नजर रखी जाय। ताकि वे अन्य लोगों में घुल-मील नही पायें। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जाय। जहां से भी कोविड पॉजिटिव मिल रहे हैं वहां आस-पास के 20-25 घरों के सभी लोगों का भी कोविड जाँच करा लिया जाय।

प्रखंडों में क्वारेंटाइन सेंटर बनाने का निर्देश:

जिलाधिकारी ने कहा कि अगर कहीं से सूचना मिलती है कि एक व्यक्ति बाहर से आकर घर में छिपकर रह रहा है तो इस पर शीघ्र एक्शन लिया जाय और उस व्यक्ति एवं उसके परिवार के सभी सदस्यों की जाँच करायी जाय। जिलाधिकारी के द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रखंड स्तर पर क्वारेंटीन केन्द्र बनाने का निर्देश भी दिया गया।

टीकाकरण के कार्यों में तेजी लाने का निर्देश:

जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला में कोरोना के अधिकतर मामले शहरी क्षेत्रों खासकर छपरा और सोनपुर में मिला है। यहां पर टीकाकरण में तेजी लायी जाय और टीकाकरण के स्थलों को बढ़ाया जाय। इस पर सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि शहरी क्षेत्रों में आज से 17 नये टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 14 छपरा शहर में, 02 सोनपुर एवं 01 रिविलगंज शहरी क्षेत्र में बनाये गये हैं जहां प्रतिदिन 4900 लोगों को टीका दिया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि पिछली बार जहां हॉटस्पॉट चिन्हित किया गया था वहां भी टीकाकरण कराने की प्राथमिकता दी जाय।

कोरोना से मरने वाले व्यक्ति परिजनों को उपलब्ध कराएं मुआवजा राशि:

सभी अंचल अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि कोरोना से हुयी मृत्यु से संबंधित अभिलेख शीघ्र जिला आपदा प्रबंधन शाखा को उपलब्ध करा दिया जाय। बाढ़ प्रभावित सभी अंचलों में आनुग्रहिक राशि का वितरण जो अभी तक लंबित है उसका वितरण शीघ्र करा देने एवं गलत रूप से आनुग्रहिक राशि प्राप्त करने वालों के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज करा कर कार्रवाई करते हुए राशि की वसूली का निर्देश दिया गया।

तीनो अनुमंडल में बनेगा वृद्धा आश्रम:
विडियो कान्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी ने कहा कि सारण जिला के तीनों अनुमंडल में वृ़द्धाश्रम बनाया जाना है, जिसके लिए दो से तीन एकड़ जमीन की उपलब्धता होनी चाहिए। इस तरह का जमीन चिन्हित करने के लिए अंचल अधिकारियों को निदेष दिया गया। जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जून माह तक सभी पंचायतों के लिए राजस्व कर्मचारी, पंचायत सचिव एवं अमीन मिल जाएँगे जो पंचायत सरकार भवन से कार्य करेंगे। जिलाधिकारी के द्वारा आसन्न पंचायत चुनाव को देखते हुए गठित कोषांगों के कार्यों की समीक्षा की गयी और सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को प्रत्येक मतदान केन्द्र संबंधी संचार व्यवस्था बनाकर तुरंत अपलोड करने का निदेष दिया गया। जिलाधिकारी के कहा कम्यूनिकेषन प्लान में सभी जरूरी सूचनाएँ होनी चाहिए। वीडियो कान्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, उप विकास आयुक्त, अपर समाहत्र्ता, अपर समाहत्र्ता विभागीय जाँच, निदेषक डीआरडीए, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सदर एसडीओ, सदर डीसीएलआर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी एवं जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे।

 

यह भी पढ़े

क्या कोरोना के नए मामले डराते हुए दिख रहे हैं?

क्या हैं जो खुद को आत्मशक्ति के बल पर महाशक्ति बनाने के लिए हैं जरूरी?

क्या नयी प्रौद्योगिकी रोजगार सृजन में सहायक है?

कोरोना के नए आंकड़ों से सहमा देश, कई राज्यों में दिखने लगी सुनसान सड़कें, जानें- कहां-कहां लगी पाबंदियां

क्या स्वास्थ्य सेवा का लक्ष्य दुःख दूर करना है?

Leave a Reply

error: Content is protected !!