प्रतियोगी परीक्षा से छात्रों का सर्वांगिक विकास होता है : अखिलेश्वर पाण्डेय

प्रतियोगी परीक्षा से छात्रों का सर्वांगिक विकास होता है : अखिलेश्वर पाण्डेय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल प्रतिभा खोज परीक्षा दर्जनों केन्द्रो पर आयोजित

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):


शिक्षाविद रामदेव पांडेय मेमोरियल जिलास्तरीय प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रथम दिन सारण जिले के दर्जनभर परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षा आयोजित की ग ई| जिसमे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी| कक्षा 7 -8, कक्षा 9 10 तथा 11वीं से ऊपर के परीक्षार्थियों के लिए कोपा सम्होता, बनकटा, मुसेहरी, भटवलिया, मैनपुरा, मोहब्बत परसा, साधपुर बल्ली के विभिन्न परीक्षा केन्द्रो मे दो हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने शिरकत किया |

वहीं. 24 जनवरी को देवरिया, देवरिया हसुलाही, संवरी पुरी टोला,खोरोड़ीह. मंगोलापुर मठिया. संवरी मठ ,जलालपुर.भटकेसरी मिश्रवलिया, मझवलिया तथा बनियापुर के बेदौली सहित कई अन्य परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की जाएगी| प्रतिभा चयन प्रतियोगिता मे चयनित 150 से अधिक प्रतिभागियों को शिक्षाविद् की पुण्यतिथि 28 जनवरी शनिवार को महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल सम्मानित करेंगे|

आयोजित सम्मान समारोह में जिले के 5 बेस्ट टीचर तथा सामाजिक कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा|इस आशय की जानकारी देते हुए प्रतिभा खोज परीक्षा के आयोजक अखिलेश्वर पांडेय ने बताया कि परीक्षा मे चयनित प्रतिभागियों मे से 50% छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा|

 

परीक्षा के संचालन में निशांत पांडेय. प्रिंस यादव, दलन यादव, , राकेश, अमन, गुड़िया- प्रियेश, चंदन तिवारी, ओमनारायण, कविता, नीतू, धर्मेश, आदित्य, प्रकाश ,खुशबु, ज्योति, काजल, लोकेश,शिवम्, मोहित, लालू, कृष्णा, पिंटू, निखिल, सन्नी, विक्की, गुडू ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई|

यह भी पढ़े

दोन में दो दिवसीय प्रखंड स्‍तरीय खेल प्रतियोगिता का हुआ प्रारंभ

सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की हुई बैठक.डीजे और अश्लील गीतों पर प्रतिबंध

बिहार : छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग टीम पर हमला, ASI समेत 4 पुलिसकर्मी जख्मी

संघर्ष के प्रति सकारात्मक अनुराग ही हो सकती है नेताजी सुभाषचंद्र बोस के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि: गणेश दत्त पाठक

Leave a Reply

error: Content is protected !!