रघुनाथपुर के सभी सरपंच एक साथ देंगे सामुहिक इस्तीफा, बैठक कर लिया निर्णय
प्रखंड के चार ग्राम कचहरी के पूर्व सरपंचों द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों को प्रभार नही देने से नाराज हैं सरपंच
बीडीओ के आदेश को ताख पर रखते हैं पूर्व सरपंच:सरपंच संघ के अध्यक्ष
प्रभार किसको और कहां देना है ये प्रशासन तय कर हमें बता दे.किसी के घर जाकर प्रभार नही देंगे:पूर्व सरपंच
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के रघुनाथपुर से एक बड़ी खबर आ रही है.प्रखंड के चार ग्राम कचहरी राजपुर,निखतिकलां,बडुआ व गोपिपतियांव के पूर्व सरपंचों द्वारा नवनिर्वाचित सरपंचों को निर्वाचित होने के करीब 9 महीने बाद तक प्रभार नही देने से खासे नाराज हैं और आज रविवार को सरपंच संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में सभी ने सामुहिक इस्तीफा ( प्रखंड के सभी सोलह ग्रामकचहरी के सरपंचों ) देने का निर्णय लिया।
इस कठिन निर्णय (सामूहिक इस्तीफा) के बारे में मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर संघ के अध्यक्ष रविन्द्र सिंह ने कहा कि दूसरा उपाय क्या है. पूर्व सरपंचो द्वारा वर्तमान सरपंचो को प्रभार नहीं सौंपे जाने से ग्राम कचहरी के रोकड बही , कम्प्यूटर , फर्नीचर , आलमीरा, व कार्यालय का चाभी सहित अन्य जरूरी कार्य प्रभावित हो रहे हैं।
प्रभार नही देने व दिलाने की शिकायत प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार से की गई जिनके निर्देश को ये चार पूर्व सरपंच ताक पर रखकर प्रभार देना मुनासिब नही समझ रहे हैं ।
इस बाबत निखतिकलां के पूर्व सरपंच टुन्ना सिंह ने कहा कि प्रभार किसको और कहां देना है ये स्थानीय प्रशासन तय कर हमें सूचित कर दे.हम प्रभार देने किसी के घर नही जाएंगे।प्रभार देने से सम्बंधित प्रखंड कार्यालय से मिले चिट्ठी का लिखित जबाब हम दे चुके हैं।
यह भी पढ़े
फिर एक बार जे ०आर० कॉन्वेंट ने सफलता का परचम लहराया
मानव जब जोर लगाता है, पत्थर पानी बन जाता है’, पढ़िए रामधारी सिंह दिनकर की पूरी कविता
रामप्रसाद नेटरहाट हेरिटेज स्कूल की छात्रा काजल कुमारी ने सीबीएसई परीक्षा में लाई 84 प्रतिशत अंक
रोटी बैंक पटना के सदस्यों ने कराया सैकड़ों बेसहारों को भोजन
अपने तीनों भाई बहन की तरह नीट क्रैक कर डॉक्टर बनना चाहता है सुंदरम दीप