Breaking

सोनपुर थानान्तर्गत डॉ० उदय कुमार उज्जवल के सभी अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार 

सोनपुर थानान्तर्गत डॉ० उदय कुमार उज्जवल के सभी अपहरणकर्ताओं को किया गया गिरफ्तार

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, छपरा (बिहार):

सारण जिला के सोनपुर थानान्तर्गत दिनांक 16.12.2023 को डॉ० उदय कुमार उज्जवल, वर्तमान ए० डी० पी० सी०, शिक्षा विभाग वैशाली का फिरौती हेतु अपहरण की घटना को अंजाम दिया गया था |सोनपुर थाना पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुए डॉ० उज्जवल को 05 घंटे के अन्दर सकुशल बरामदगी की गयी थी तथा फिर उनके लिखित प्रतिवेदन के आधार पर सोनपुर थाना काण्ड सं० -1191/23 दिनांक – 17.12.2023 धारा-341/323/379/342/364 (ए)/120 (वी)/34 भा० द० वि० अंकित करते हुए घटना में संलिप्त 04 अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया था।

उक्त घटना मे अपहृत का मोबाईल, लेपटॉप, आदि सामान अपहरणकर्ता छीन कर भाग गये थे, जिसकी बरामदगी नहीं हुई थी।उक्त कांड के अनुसंधान के कम में तकनीकी के विश्लेषण एवं जिला आसूचना इकाई, सारण के सहयोग से वैशाली जिला के काजीपुर ओ०पी० क्षेत्र एवं सदर थानाक्षेत्र से वादी/अपहृत डॉ० उज्जवल कुमार का लूटे गये एक रेडमी कम्पनी का मोबाईल एवं एक एच०पी० कम्पनी का लैपटॉप के साथ घटना में संलिप्त शेष बचे निम्नांकित अपराधकर्मियों को लूट के सामान के साथ गिरफ्तार किया गयाः-
> गिरफ्‌तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. अप्राथमिकी अभियुक्त मनीष कुमार पिता-धनील पासवान उर्फ मंडल पासवान, ग्राम गुरमिया थाना-सदर हाजीपुर
2. अभिषेक कुमार उर्फ छोटु पिता-महेश सिंह, ग्राम-गुरमिया थाना सदर हाजीपुर
3. दीपु कुमार पिता-पप्पु पासवान ग्राम-गुरमिया थाना सदर हाजीपुर
4. रवि कुमार पिता-रामप्रवेश पासवान सा०-हरिहरपुर थाना सदर हाजीपुर
5. चंदन पिता-हिमांशु कुमार ग्राम-वासुदेवपुर चपुता थाना-काजीपुर ओ०पी० सभी जिला-वैशाली
जप्त / बरामद सामानों की विवरणीः-
1. लूटे गये रेडमी कम्पनी का मोबाईल- 01
2. लूटा गया एच०पी० कम्पनी का लैपटॉप-01
– टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी:- थानाध्यक्ष, सोनपुर थाना एवं थाना के अन्य कर्मी

यह भी पढे़

ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला पटना का यह इलाका, भूमि विवाद को लेकर चली करीब 10 राउंड गोली

लोकतंत्र एवं संविधान की रक्षा के लिए कांग्रेसजनो से संघर्ष की अपील – राघवेंद्र चौबे

जिले के सभी राशन कार्ड धारकों को मिलेगा मुफ्त 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज की सुविधा

मुजफ्फरपुर में पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, बैंक लूट कांड में शामिल अपराधी को लगी गोली

कटिहार पुलिस ने चोरी के समान एवं हथियार के साथ पांच अपराधी को किया गिरफ्तार

Leave a Reply

error: Content is protected !!