दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय

दुधिया रोशनी से जगमग होंगे राज्य के सभी नगर निकाय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

नगर निकाय कर सकेंगे एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीद और स्थापना : अरुनीश चावला

नगर निकायों में प्रकाश व्यवस्था के लिए विभाग का अहम फैसला

श्रीनारद मीडिया, पटना (बिहार):

बिहार के सभी पुराने तथा नवगठित नगर निकाय क्षेत्र दुधिया रोशनी से जगमग होंगे। इस सम्बन्ध में नगर विकास विभाग ने सभी नगर निकायों को एक निर्देश जारी कर शीघ्र कदम उठाने को कहा है।

नगर विकास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूनीश चावला ने बताया कि बिहार के सभी नवगठित एवं क्षेत्र विस्तारित नगर निकायों, तथा जिन नगर निकायों में ईईएसएल के साथ पूर्व से किए गए करारनामा की अवधि अंतिम चरण में है, वहां आवश्यकतानुसार समुचित प्रकाश व्यवस्था के लिए स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए अब नगर निकाय ही पूरी तरह सक्षम है।

इस सिलसिले में नगर विकास एवं आवास विभाग ने सभी नगर आयुक्तों, सभी नगर परिषद तथा नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारियों को पत्र लिखकर यह स्पष्ट किया गया है कि स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए षष्टम राज्य वित्त आयोग, 15वें वित्त आयोग एवं आंतरिक संसाधन मद की राशि से नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से एलइडी स्ट्रीट लाइट की खरीद एवं स्थापना का कार्य किया जा सकता है।

पत्र में यह भी स्पष्ट किया गया है कि उपरोक्त दिशा-निर्देश राज्य के सभी नगर निकायों के लिए लागू होंगे एवं राज्य के सभी नगर निकायों में नियमानुसार जेम पोर्टल के माध्यम से एलइडी स्ट्रीट लाइट के साथ आवश्यकतानुसार पोल एवं अन्य उपस्करों का क्रय एवं अधिष्ठापन का कार्य किया जा सकता है।

अपर मुख्य सचिव ने बताया कि इससे नगर निकायों को अपने तरीके से अपने इलाके में प्रकाश व्यवस्था करने की छूट प्राप्त होगी जिसका लाभ नागरिकों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि नगर विकास विभाग नगर निकायों को सशक्त करने की दिशा में शीघ्र ही कई महत्वपूर्ण निर्णय भी लेने वाला है ताकि नगर निकाय अपनी आवश्यकता की पूर्ति सहज तरीके से कर सकें।

यह भी पढ़े

होमियो पैथ चिकित्सक डॉ पी के मुखर्जी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता को दी बधाई संदेश

दिल्‍ली स्‍टेशन से गोरखपुर आने के लिए चला युवक हुआ गुम

 छपिया छाप विद्यालय का बीईओ ने किया निरीक्षण, हेडमास्टर से शो कॉज

 पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय लोक जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा का मशरक में हुआ भव्य स्वागत

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!