अचानक लगी आग से पलानी समेत सारी संपत्ति जलकर राख
*अगलगी में चार बकरियों की झूलस कर मौत
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव के एक चेमनी मजदूर की पलानी में हुई अचानक अगलगी से सबकुछ जलकर राख हो गया। बताया जाता है कि बड़हरिया थाना क्षेत्र के गिरिधरपुर के चेमनी मजदूर रमेश राम की पलानी में शनिवार की रात करीब आठ बजे अगलगी में दो आवासीय पलानियां पूरी तरह जलकर खाक हो गयी।
इस अगलगी में रमेश राम की चार बकरियां झूलसकर मर गयीं। साथ ही,रिहायशी पलानी में रखे बक्शा में रखे 10 हजार रुपये, अनाज, ओढ़ना, बिछावन, परिजनों के तमाम कपड़े, मोबाइल ,चौकी,खटिया आदि सारे सामान जलकर खाक हो गये। इस प्रकार अचानक हुई अगलगी में हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ है।
ग्रामीणों के अनुसार शनिवार की रात करीब आठ बजे रमेश राम की पलानीनुमा घर में आग तापने के लिए जलायी गयी आग से पलानी धूं-धूंकर जल गई। हालांकि ग्रामीणों ने आग बुझाने का भरसक प्रयास किया। लेकिन आग पर काबू पर पाया नहीं जा सका। बताया जाता है कि रमेश राम चेमनी पर मजदूरी कर अपने परिजनों का पालन -पोषण करता है। उसे दो बेटे और दो बेटियां हैं। इस अगलगी से अग्निपीड़ित परिवार खुले आसमान के नीचे जीने को विवश है।
यह भी पढ़े
बारबंकी की खबरें :गन्ना लदी ओवरलोड ट्रक पलटी
रिविलगंज पुलिस ने लूट की योजना बना रहे दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
सुबे के मुखिया नीतीश कुमार समाधान यात्रा के दौरान सीवान पहुंचे
सीवान में मुख्यमंत्री ने समाधान यात्रा के क्रम में जीविका दीदियों के साथ किया संवाद