सिसवन में बन रहे अस्पताल भवन के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगा ग्रामीणों कार्य रोकवाएं
श्रीनारद मीडिया, सिसवन (सिवान):
सीवान जिले के सिसवन प्रखंड मुख्यालय के रेफरल अस्पताल परिसर में बनाए जा रहे अस्पताल के नयें भवन के निर्माण कार्य में अनियमितता का आरोप लगाते हुए स्थानीय ग्रामीणों ने सोमवार को कार्यस्थल पर पहुंच कर विरोध जताया तथा निर्माण कार्य को रोक दिया।स्थानीय ग्रामीण शंकर गिरि,संजीव सिंह, देवेंद्र तिवारी, सतेंद्र सिंह, अशोक मांझी, शिवमंगल सिंह, विनोद गुप्ता, लोकनाथ साह,अवधेश यादव ने बताया कि भवन निर्माण में संवेदक द्वारा शुरू से ही अनियमितता बरती जा रही है।ईंट, गिट्टी, सीमेंट और सरिया भी घटिया स्तर का उपयोग किया जा रहा है। निर्माण कार्य में जिस सरिया का इस्तेमाल किया जा रहा है, वह जंग लगा हुआ है।ग्रामीणों का आरोप है कि भवन का निर्माण कार्य बगैर किसी अभियंता की मौजूदगी में कराया जा रहा है। इस लापरवाही के कारण ठेकेदार द्वारा जमकर धांधली की जा रही है।
शिकायतों के बावजूद नहीं दिया जाता ध्यान
ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में धांधली की शिकायतें मिलने के बावजूद अधिकारियों द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारी भी घटिया निर्माण कार्य की जांच नहीं कर रहे हैं। ऐसे में घटिया सामग्री से बने गुणवत्ताहीन भवन के जल्द क्षतिग्रस्त होने की आशंका बनी रहेगी। नियमानुसार निर्माण स्थल पर स्टीमेट एवं डीपीआर का निर्माण स्थल पर बोर्ड लगाकर सार्वजनिक किया जाना चाहिए, लेकिन ठेकेदार ने बोर्ड नहीं लगाया है।आपको बता दें कि ठीकेदार द्वारा मुख्य सड़क से कृषि विभाग की ओर जाने वाली सड़क को भारी वाहनों को लाकर क्षतिग्रस्त कर दिया गया है जिसकी शिकायत कई बार बीडीओ से कि गई है।इस संबंध में रेफरल अस्पताल प्रभारी डॉक्टर एएस खान ने बताया कि शिकायत मिली है मामले की जांच कर वरिय अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
यह भी पढ़े
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए
P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया
राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन तीन दिवसीय हो :सुजीत कुमार