पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ संस्कार का पाठ पढ़ाना भी है ज़रूरी-डॉ अशरफ अली

पढ़ाई-लिखाई के साथ साथ संस्कार का पाठ पढ़ाना भी है ज़रूरी-डॉ अशरफ अली

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*मैट्रिक और इंटर के छात्र-छात्राओं को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर किया गया पुरस्कृत

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):

सीवान जिला के बड़हरिया के जीएम हाई स्कूल बड़हरिया के स्टेडियम में रविवार को डॉ अनिल गिरि की अध्यक्षता में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।

इसका संचालन किशोर श्रीवास्तव और मिर्जा फारुक ने किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि डॉ अशरफ अली ने कहा कि प्रखंड के तमाम कोचिंग संचालकों का एक प्लेटफार्म पर आना बदलते बड़हरिया का प्रतीक है। हमें याद रखना चाहिए कि हम बड़हरिया की तरक्की की राह को आसान बनाने में लगे हैं। उन्होंने कहा कि किताबी शिक्षा के संस्कारों की शिक्षा लेनी होगी।

नैतिक मूल्यों को नजरअंदाज कर हम स्वस्थ और स्वच्छ समाज का निर्माण नहीं कर सकते।उन्होंने कहा कि शिक्षा पाने का लक्ष्य केवल निजी या सरकारी विभाग में उच्च पदों पर आसीन होना नहीं है , बल्कि श्रेष्ठ समाज की रचना में सक्रिय भूमिका का निर्वहन करना है। पढ़ाई- लिखाई के साथ साथ संस्कार का पाठ पढ़ाना भी ज़रूरी है। समारोह की अध्यक्षता करते हुए बीजेपी नेता डॉ अनिल गिरि ने कहा के प्रतिभाओं के सम्मान से बच्चों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है। इसलिए नई प्रतिभाओं को दिशा निर्देश देने के साथ-साथ संसाधनों की पूर्ति में सहयोग देना आवश्यक है।

वहीं विशिष्ट अतिथि डॉ शाहनवाज ने कहा कि जिंदगी को ऊंचाइयों तक ले जाने का सबसे मजबूत हथियार शिक्षा ही है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा का दामन नहीं छोड़ने का संकल्प दिलाया। जबकि डॉ सोहैल अब्बास ने बच्चियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप खुशनसीब हैं कि आप ज्ञान और विज्ञान के युग में जी रही हैं। अच्छा लग रहा है कि हम प्रतिभा की हौसलाअफजाई के समारोह में हैं।

इसके पूर्व आयोजन मंडल के सदस्यों कौसर अली, ओमप्रकाश यादव, शौकत अली, रिजवान रोशन, प्रवीण कुमार, संदीप कुमार,संतोष कुमार आदि ने समारोह में मौजूद अतिथियों डॉ अशरफ अली,डॉ शाहनवाज, डॉ सोहैल अब्बास, डॉ अनिल गिरि,प्रो वीरेंद्र यादव, लालबाबू कुमार डॉ तनवीर अहमद आदि को बुके और शॉल से सम्मानित किया गया। इस वर्ष की मैट्रिक और इंटर की परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले आठ छात्र -छात्राओं को सम्मानित किया गया।

इस दौरान तहरीम फातिमा, कशीश तौसीफ, अरशद अनीश,ऋषि कुमार, शहाबिया परवीन,शिफा उजमा,अंजली कुमार, मनीषी कुमारी, पंकज कुमार, धीरज कुमार, गुड्डू सोनी, कृष्णा कुमार सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया। इस मौके पर जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी, उप मुख्य पार्षद पति रहीमुद्दीन खान, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी,बीडीसी सदस्य समीउल्लाह अंसारी, बीडीसी फहीम आलम पप्पू, फैसल अली, लक्की बाबू, महताब खान, शाहिद नूर,सनौवर अली,हबीब सर,पप्पू सर,वीरेंद्र कुमार राय,दिवाकर सर, कलीम सर आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!