सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ मिलेंगी तमाम उच्च स्तरीय सुविधाएं : संतोष शर्मा

सरकारी स्कूलों में अच्छी शिक्षा के साथ-साथ मिलेंगी तमाम उच्च स्तरीय सुविधाएं : संतोष शर्मा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, हरियाणा

जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग ने बदल रहे हैं सरकारी स्कूल, आओ बदलाव का हिस्सा बनें चलो सरकारी स्कूल चलें नाम से अभियान चलाया हुआ है। उन्होंने सभी अध्यापकों, प्रधानाचार्यों और एसएमसी सदस्यों को सरकारी विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए इस अभियान में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए आह्वान किया।

जिला शिक्षा अधिकारी संतोष शर्मा ने वीरवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण मे प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का हरी झंडी दिखा कर शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग सभी विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता शिक्षण के लिए हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है। सरकार की प्राथमिकताओं में अच्छी शिक्षा प्रमुखता से रखी गई है। सभी राजकीय विद्यालयों में पानी, बिजली, शौचालय और अच्छे हवादार कमरों की उपलब्धता के बाद अब प्रमुखता से उच्च गुणवत्ता के आईसीटी उपकरणों को प्रदान किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में सकारात्मक परिवर्तन लाने के लिए शुरू की गई नई नीति को लागू करने वाला हरियाणा पहला राज्य बना है। सभी राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में खेल, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के अवसरों के साथ-साथ छात्रों के पोषण और स्वास्थ्य के लिए मध्याह्न भोजन, निशुल्क पाठ्य पुस्तकें, समय-समय पर स्वास्थ्य जांच आयोजित किया जाती हैं।

शिक्षा विभाग द्वारा छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। शिक्षा विभाग द्वारा विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए तथा अभिभावकों द्वारा सभी सरकारी योजनाओं के अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए सभी आमजन से अपील की गई।

प्रधानाचार्य रामपाल सरोहा ने पुष्य भेंट कर अधिकारियों का स्वागत किया और विद्यालय की तरफ से पार्षदों को पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी लाडवा हरदीप कौर, लाडवा के पार्षद धर्म पाल सैनी, ललितेश शर्मा, संजीव कुमार, पूर्व पार्षद सुनील कुमार , सुषमा रानी प्रधान (एस एम सी), साइना मैंबर व अभिभावक,स्टाफ सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!