खेल के साथ-साथ पढाई भी जरूरी – संगीता सिंह
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
खेल के साथ-साथ पढाई भी युवाओं के अंदर हर हाल में जरूरी है ये उक्त बातें पहाड़पूर प्रीमियर लीग सीज़न-4 के फाईनल मुकाबले में मुख्य अतिथि प्रखर समाजसेविका संगीता सिंह जी कही।
सर्वप्रथम इस मैच का शुभारम्भ मुख्य अतिथि संगीता सिंह,मुखिया कुमारी शालीनि द्वारा संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की शहादत दिवस के मौके पर दो मिनट का मौन धारण रख, तत्पश्चात राष्ट्रगान किया गया।
गोपालबाड़ी ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान संदीप-30 अरमान 42 रनों की बदौलत 14ओवरों में 7विकेट खोकर पहाड़पुर वाॅरियर्स के सामने 184रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
जबाब में पहाड़पुर वाॅरियर्स की टीम 12•4ओवरों में कुंदन 46रनों की बदौलत135रन पर ऑलआऊट होकर 52 रनों से गोपालबाड़ी की टीम विजयी हुई। मैन-ऑफ-मैच ऋषिकेश सिंह शिक्षक द्वारा गोपालबाड़ी के कप्तान संदीप को,मैन ऑफ दि सीरीज गोपालबाड़ी के खिलाड़ी टींकू, सर्वाधिक छक्का लगाने वाले खिलाड़ी विन्धयाचल को संजीव सिंह द्वारा, कुणाल सिंह के तरफ से विजेता टीम के सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल पहना कर सम्मानित किया।
विजेताकप कल्याण पंचायत की मुखिया कुमारी शालीनि द्वारा गोपालबाड़ी टीम को तथा उप विजेता कप महादेव ट्रांसपोर्ट द्वारा पहाड़पुर टीम को प्रदान किया गया।बेस्ट अम्पायर अजित व विनय को, बेस्ट स्कोरर हर्ष कुमार, कमेन्टेटर व संचालन के लिए अजित टाटा को,आयोजन समिति के लिए रितिक व मनन को सम्मानित किया गया
इस अवसर पर संजय सिंह शिक्षक, चंद्रकेत सिंह पुर्व शिक्षक, पुर्व सरपंच प्रतिनिधि अशोक सिंह,तुफानी सिंह, लाली सिंह,विजय सिंह,भुअर सिंह,हिन्दुस्तान के वरिष्ठ पत्रकार उमेश शर्मा, दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सिंह,आशुतोष विक्की सहित हजारों दर्शक गाँव के अभिभावक बुजुर्ग बच्चे मौजूद थे।
यह भी पढ़े
जाम की समस्या से जूझ रहे हैं सहरसा
भगवानपुर हाट की खबरें : सारीपट्टी गांव में आई बारात से बोलेरो की हुई चोरी
सहरसा में कचरा प्रबंधन कार्यक्रम के तहत कार्यशाला आयोजित
शिविर में 215 छात्र-छात्राओं का निशुल्क हुआ नामांकन
सिधवलिया की खबरें : किसानों ने मनाया विश्वासघात दिवस