Breaking

पंचायत प्रतिनिधियों के हक एवं अधिकार की लड़ाई के साथ उनके लिए वेतन पेंशन चिकित्सा सुविधा दिलाना मेरा पहला प्राथमिकता-सुधांशू रंजन

पंचायत प्रतिनिधियों के हक एवं अधिकार की लड़ाई के साथ उनके लिए वेतन पेंशन चिकित्सा सुविधा दिलाना मेरा पहला प्राथमिकता-सुधांशू रंजन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार):

अमनौर(सारण)राजद सुप्रीमो की तरफ से अंतिम मुहर लगने के बाद सुधांशु रंजन को सारण से राजद के विधान पार्षद प्रत्याशी के रूप में औपचारिक घोषणा हो गई है।इसके बाद से इन्होंने लगातार क्षेत्र का दौरा कर रहे है।सोमबार को अमनौर प्रखण्ड के कई पंचायतों का इन्होंने दौरा किया।

इस दौरान अमनौर कल्याण,अमनौर हरनारायण के  त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में जीते नव निर्वाचित मुखिया, वार्ड सदस्य पंचायत समिति सदस्यों से मिलकर अंग वस्त्र कलेंडर देकर किया समानित।विधान पार्षद प्रत्यासी सुधांशू रंजन ने नव निर्वाचित पंचायत जन प्रतिनिधियों को पहले जीत की बधाई दिया।

इन्होंने कहा कि मैं पंचायत के विजयी जन प्रतिनिधियों के मान सम्मान अधिकार की लड़ाई के लिए एमएलसी प्रत्यासी के रूप में आया हु,न कि जितने के बाद माननीय बनने के लिए आया हूं।आप खुद समझे जिनको आपने इस पद पर सुशोभित किया,पांच सालों में एक दिन भी आपसे मिलने नही आया,आपके समस्याओं को सदन में नही रखा,इस पटल को बदलने आया हूं।

उन्होंने कहा कि मैं शंकल्प कहता हूं विधान पार्षद के पटल पर महात्मा गांधी के सपनो के साकार करने के लिए जन प्रतिनिधियों के वेतन पेंशन स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ बेरोजगारी सिंचाई,स्वास्थ्य शिक्षा के मुद्दो को जोरदार तरीके से प्रस्तुत करूंगा।

इस मौके पर अमनौर कल्याण पंचायत के मुखिया पति मुनचुन सिंह,अमनौर हरनारायण पंचायत मुखिया पति बीरेंद्र सिंह,राजीव सिंह,समाजसेवी प्रियरंजन सिंह युवराज,उप मुखिया बिकाश सिंह,नितेश सिंह,पंकज सिंह,रमेश राय,तरैया के राजद अध्यक्ष अखिलेश यादव, सारण युवा उपाध्यक्ष रंजीत ब्याहुत,पिंटू तिवारी, संजय मांझी,समाजसेवी संजीव सिंह,बिनोद सिंह,शुभम कुमार सिंह,उमेश ठाकुर,राज कुमार नट,कांग्रेस नेता मनोज तिवारी,बीरेंद्र राम, समेत कई जन प्रतिनिधि उपस्थित थे।

यह भी पढ़े

ब्राह्मण चेतना मंच प्रखण्ड इकाई का हुआ गठन

मीरगंज में लायंस क्लब ने लगाया स्वास्थ जांच शिविर, शिविर में 150 मरीजों की हुईं निःशुल्क जांच

क्यों मकर संक्रांति पर दान के साथ खाते भी हैं खिचड़ी?

फ्रन्टलाईन वर्कर्स को लगा कोविड का बूस्टर डोज

निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ प्रशासन शख्त

निजी विद्यालयों की मनमानी के खिलाफ प्रशासन शख्त

Leave a Reply

error: Content is protected !!