Breaking

अल्ताफ आलम राजू  तीसरे बार  बने सारण जदयू जिलाध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता

अल्‍ताफ आलम राजू सारण जदयू जिलाध्‍यक्ष

अल्ताफ आलम राजू  तीसरे बार  बने सारण जदयू जिलाध्यक्ष, बधाइयों का लगा तांता

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जताया भरोसा

मरहौरा विधानसभा से 2020 में जदयू से लर चुके है चुनाव

समाजवादी नेता पूर्व विधान पार्षद स्व: डॉo रमजान अली के पुत्र है अल्ताफ आलम

श्रीनारद मीडिया, मनोज तिवारी, छपरा (बिहार):

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर अल्ताफ आलम राजू पर भरोसा करते हुए तीसरी बार सारण जिला जदयू का जिला अध्यक्ष बनाया है बीस नवम्बर को जिला अध्यक्ष के चुनाव में 16 लोगो ने अध्यक्ष पद के लिया नामांकन किया था लेकिन आपसी सहमति नहीं बनने के कारण सभी डिलीगेट ने जिला अध्यक्ष को नामित करने के लिए मुख्यमंत्री को अधिकृत किया था ।  बताते चले अल्ताफ आलम राजू सितम्बर 2016 से 25 जनवरी 2021 तक बहुत ही अच्छे से जदयू जिला अध्यक्ष का पद संभाल चुके है वर्तमान में प्रदेश में सचिव थे किसनगंज एवम सिवान जिला संगठन प्रभारी रहते संगठन को मजबूत करने का काम किए है जून 2007 से 19 मार्च 2011 तक सारण जिला जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष एवम अक्टूबर 2011 से 9 सितम्बर 2016 तक जदयू अल्पसंख्यक प्रदेश महासचिव का कार्य ईमानदारी से निभा चुके है ।

2016 में भी मुख्यमंत्री ने अल्ताफ आलम पर भरोसा करते हुए अध्यक्ष बनाया था । बताया जाता है की मुख्यमंत्री नीतीश कुमार श्री आलम पर विश्‍वास करते है । अपने पिता पूर्व विधान पार्षद स्व डॉo रमजान अली के साथ कदम से कदम मिला कर राजनीति की शुरुआत किए है । प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा के निर्देश पर फिलहाल अल्ताफ आलम कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव में महागठबंधन के जदयू प्रत्याशी मनोज कुमार कुशवाहा के चुनाव प्रचार के लिए कुढ़नी प्रखण्ड के चैनपुर वाजिद पंचायत में कैम किए हुए है ।

बधाई देने वालों में पूर्व मंत्री मुनेश्वर चौधरी, पूर्व मंत्री गौतम सिंह, पूर्व विधायक धूमल सिंह, पूर्व उप सभापति सलीम परवेज, विधान पार्षद डo वीरेंदर नसरायण यादव,पूर्व जिला अध्यक्ष तापेस्वर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष मुरारी सिंह,बैजनाथ प्रसाद विकक्ल,पूर्व जिला अध्यक्ष दिनेश सिंह,आनन्द किशोर सिंह, नन्द किशोर सिंह,जयप्रकाश यादव, महेश्वर चौधरी,सुरेश कुमार सिंह,सत्यप्रकास यादव,कामेस्वर सिंह,पूर्व जिला अध्यक्ष डॉo विशाल सिंह राठौर,ललन देव तिवारी,अरशद परवेज,पशुप्तिनाथ पटेल, महेश सिंह,मनोज पटेल,मनोज सिंह,बाल्मीकि पाठक,चंद्रभूषण पण्डित, काजिम रजा रिजवी,डॉo इंद्रकांत विश्वकर्मा, डॉo राहुल कुमार,छठी लाल प्रसाद, ईश्वर राम,

कुसुम देवी सम्भु मांझी, जहागीर आलम मुन्ना,दिगंबर तिवारी,राजेश त्यागी,राजबालाभ कुशवाहा,डॉo अशोक कुशवाहा,डॉo दिनेश कुशवाहा, भोला सिंह, रमेश चौरसिया,सुनील सिंह,अजय सिंह,प्रियदर्शी चौरसिया, विनोद सिंह, चंदेश्वर भारती,मंगल सिंह,सत्यनारायण सिंह,रंवीर सिंह, असरफ अली खान,संजय सिंह, गामा सिंह, रामाधार सिंह, अनवर मंसूरी,राकेश भारती,अनिल सिंह,ज्वाला प्रसाद, साहबुद्दीन मसंसुरी,रामसिंगार सिंह,ललन सिंह,बिजेन्दर सिंह, परवेज अंसारी,रविप्रकास,राजेश्वर सिंह,ईo प्रभास संकर,शिवनारायण सिंह

पटेल,अखिलेश गोंड,अशोक कुशवाहा,पवन सिंह,रमेश किसन,वसीम अकरम, सोनू आलम,संजीव सिंह,राखी कुशवाहा,उमाशंकर चौधरी,सादाब अलम, डॉo अरुण गिरी,संजय राम,देवेंन्दर कुशवाहा,डॉo जयप्रकाश भारती,बर्जेश सिंह,लियाकत अली,चांदनी सिंह,नीतीश पटेल,इम्तेयाज परवेज,दीपक सिंह,सकीला बानो,संजीव सिंह,पवन वर्मा,आनत गोंड,गुड्डी जयसवाल, लालमुनी देवी,रेयाजुद्दीन मंसूरी,वीरेन्दर गिरी,कुसुम रानी,राजकुमार कुशवाहा,निखत परविन, नीतू देवी आदि।

Leave a Reply

error: Content is protected !!