श्राद्ध से भोजन कर लौट रहे साईकिल सवार को ऑल्टो ने कुचला, एक की मौत, तीन घायल
श्रीनारद मीडिया, मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
छपरा -मुजफ्फरपुर एनएच 722 पर श्राद्धक्रम से खाना खाकर लौट रहे एक बुजुर्ग को ऑल्टो कार ने कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। जबकि उनके साथ गए तीन पौत्र जख्मी हो गए। जिनका इलाज चल रहा है। मृतक भेल्दी थाना क्षेत्र के आरना गांव निवासी 55 वर्षीय गजाधर साह बताए जाते हैं।
इस संबंध में मृतक के पुत्र रंजीत कुमार ने थाने में लिखित आवेदन दिया जिसमें कहा कि सोमवार की शाम में मेरे पिताजी तकिया टोला चांद चक में राज किशोर राय के यहां श्राद्ध भोज में खाना खाने गए थे।अपने पौत्र क्रमशः 10 वर्षीय धीरज कुमार 7 वर्षीय नीरज कुमार 4 वर्षीय अंकित कुमार के साथ साइकिल से गए थे।
खाना खाने के बाद अपने तीनों पौत्रों को साइकिल से वापस आ रहे थे। जैसे ही एन एच 722 पर आए। पीछे से भेल्दी की तरफ से लाल रंग की ऑल्टो कार ने मेरे पिता गजाधर साह की साइकिल में धक्का मार दिया।जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई।
तीनों बच्चे पूरी तरह जख्मी हो गए। थाना के नजदीक घटना होने के कारण पुलिस पदाधिकारी शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल छपरा भेजी तथा बच्चों का इलाज गरखा सीएचसी में की जा रही है।
यह भी पढ़े
बिहार के किंग्स ऑफ दियारा! पहले हाथ में हथियार लेकर बनाई रील्स, अब लग गई हथकड़ी
फिरोज के साथ हुई मारपीट मामले पांच पुलिसकर्मी निलंबित
भोजपुर में CSP संचालक पर हमला, अपराधियों ने गोली मारकर लूटे 4 लाख, हालत नाजुक
विद्या की देवी माँ सरस्वती की पूजा बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ हुई।
पत्रकार का धर्म है समाज से संबद्ध होना- डॉ.अशोक प्रियंवद
कलश यात्रा के साथ शुरु हुआ श्री बालमुकुंद महायज्ञ