कुवि के एलुमनी शैक्षणिक संस्थान की अमूल्य धरोहर : प्रो. सोमनाथ
श्रीनारद मीडिया, वैद्य पण्डित प्रमोद कौशिक, कुरूक्षेत्र :
केयू एलुमनी एसोसिएशन को मिली 3 लाख रूपये की अनुदान राशि, शिक्षा विभाग के स्पेशल एजुकेशन के छात्रों के लिए शुरू की जाएगी वार्षिक छात्रवृत्ति।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने प्रो. सुषमा शर्मा का प्रकट किया आभार।
कुरुक्षेत्र, 14 जून : कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सोमनाथ ने कहा कि एलुमनी शैक्षणिक संस्थान की अमूल्य धरोहर होते हैं जो संस्थान के चहुंमुखी विकास में निरन्तर योगदान करते हैं। वे शुक्रवार को केयू एलुमनी व शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त प्रो. सुषमा शर्मा द्वारा केयू एलुमनी एसोसिएशन को दी गई 3 लाख रूपये की अनुदान राशि पर उनका आभार व्यक्त करते हुए बोल रहे थे।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि सेवानिवृत्त प्रो. सुषमा शर्मा समाज कल्याण के कार्यो में हमेशा से ही अग्रणी रही है। उनके द्वारा केयू एलुमनी फंड में दी गई अनुदान राशि से शिक्षा विभाग के स्पेशल एजुकेशन प्राप्त करने वाले छात्रों के लिए केशोराज वार्षिक छात्रवृत्ति शुरू की जाएगी जिससे वे लाभान्वित होंगे।
प्रो. सुषमा शर्मा ने कहा कि उनके माता-पिता भी सामाजिक एवं मानवता के कल्याण में राष्ट्र प्रथम की भावना से कार्य करते रहे। उन्हीं की प्रेरणा से उद्यन केयर संस्था के माध्यम से शिक्षा प्राप्त करने वाली जरूरतमंदों छात्राओं की मदद कर रही हैं।
एलुमनी एसोसिएशन के निदेशक प्रो. अनिल मित्तल ने कहा कि किसी भी संस्थान के विकास और गुणवत्ता प्रचार में पुरातन छात्रों का अहम योगदान होता है।
इस मौके पर कुवि कुलसचिव प्रो. संजीव शर्मा, प्रो. रामनिवास, एलुमनी एसोसिएशन के निदेशक प्रो. अनिल मित्तल, उप-निदेशक डॉ. कंवल गर्ग, प्रो. संगीता व प्रो. शुचिस्मिता व सीए विकास मौजूद थे।
यह भी पढ़े
कल्कि 2898 एडी के प्रोमोशन में शामिल हुआ नेशनल ट्रक टूर
जयपुर में आयुर्वेदिक चिकित्सा का महाकुंभ, नारायण औषधि की पहली सालगिरह पर जुटे आयुर्वेद के सितारे !
सिसवन की खबरें : ग्यासपुर लेवाड़ी गांव से शराब पीने के आरोप में एक व्यक्ति गिरफ्तार
मशरक की खबरें : गर्मी बढ़ने पर हीट स्ट्रोक के मरीज बढ़े, ओपीडी में 150 बीमार पहुंचे
आसमान से बरस रही है आग, सुस्त पड़ा गया है मानसून
देसी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस के साथ बदमाश हुआ गिरफ्तार
टेबल पर असलहे रख खाना खाते डाली तस्वीर, कब होंगे गिरफ्तार?