अमनौर की खबरें : नि: शुल्क जांच शिविर आयोजित
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखंड के धरहरा खुर्द पंचायत के धरहरा खुर्द गांव इस्थित प्रभु डेन्टल हास्पिटल पटना के सौजन्य से अमनौर प्रखंड के धरहरा खुर्द में एक दिवसीय दांत की बिमारियों का जांच शिविर आयोजित किया गया।
दांत के बिमारियों के प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ सुधीर कुमार सिंह ने प्रखंड के अनेक गांवों से पहुंचे दर्जनों ग्रामीणों के दांत की नि:शुल्क एक्स-रे व जांच किया और दवा सहित उचित सलाह दिया। उक्त मौके पर ड्रेसर शुशील कुमार समेत सैकड़ों मरीज शामिल हुए।
220 लीटर स्प्रिट 100 लीटर देशी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने धर दबोचा भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर थाना क्षेत्र के धर्मपुर जाफर पंचायत स्थित परसुरामपुर पक्की सड़क के पास पुलिस वाहन जांच कर रही थी।इस दौरान एक युवक बिस लीटर शराब के लेकर कही जा रहा था।पुलिस को देख भागने लगा।पुलिस ने धंधेबाज को धर दबोचा।
थाना अध्यक्ष कुंदन कुमार ने बताया कि गिरफ्तार अभ्युक्त चक्की सुहागपुर गांव के विकास महतो पिता जय किशन महतो 18 वर्ष बताया जाता है।इन्होंने बताया कि धंधेबाज के निशानदेही पर पुलिस ने शाहपुर दियारा में छापेमारी किया जहाँ पुलिस को भारी मात्रा में शराब बरामद हुई।उन्होंने बताया कि छापेमारी के दौरान 220 लीटर स्प्रिट 100 लीटर देशी शराब समेत एक बाइक बरामद कर गिरफ्तार युवक को पुलिस ने छपरा भेज दिया।
यह भी पढ़े
पाकिस्तान में हाफिज सईद के मरने की खबर
सीवान की खबरें : डकैती मामले में फरार वारंटी गिरफ्तार
बिहार के सीवान में हनुमान भक्तों पर हमला, क्षेत्र में भारी तनाव