अमनौर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल किया है।रात्री गस्ती के साथ वाहन जांच के क्रम में बीते रात्री एक काला महिंद्रा स्कार्पियो से जा रहे दो अपराधियो को दो लोडेड पिस्टल के साथ धर दबोचा।थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार चौधरी ने बताया कि पकड़े गए अपराधी सिवान जिला के बड़हरिया थाना क्षेत्र स्थित हबीबपुर गांव के एक मिन्हाज अहमद उर्फ सल्लू पिता स्व मुस्ताक अहमद,दूसरा जाहिद अल्ली पिता स्व मो अब्दुल कलाम बताया जाता है।
मिन्हाज अहमद बड़हरिया के प्रमुख प्रतिनिधि बताया जा रहा है।इन्होंने बताया कि दो बजे रात्री गस्ती में पुलिस बिभिन्न गांव में छापेमारी कर रही थी। एसएच 73 अमनौर तरैया पथ के बीच अमनौर जान के पास एक काला महिंद्रा के स्कार्पियो गाड़ी पुलिस को देख भागने की कोशिश कर रहे थे।इसी दौरान पुलिस ततपरता से गाड़ी को पकड़ लिया।गाड़ी के अंदर दो पुरुष बैठे थे।सिपाही द्वारा गाड़ी का जामा तलासी ली गई।कुछ भी बरामद नही हुआ।
गाड़ी में बैठे दोनों ब्यक्ति की तलाशी लेना शुरू किया।इन्होंने बताया कि ड्राइवर के सीट पर बैठा मिन्हाज के कमर में खोसा हुआ एक काला रंग के पिस्टल पुलिस ने बरामद किया।जिसके बैरल पर A 874283,made in czech republic cz 2075 rami 9×19 अंकित था।9mm के दो जिंदा गोली लोडेड था।पॉकेट से दो रेडमी के 5 जी ऐंड्रॉयड मोबाइल मिला।वही बगल में जाहिद आली बैठा था।जिसके कमर से एक काला रंग के लोडेड पिस्टल मिला।
जिसके मैगजीन में तीन लोडेड गोली पुलिस ने बरामद किया।इसके पेंदी पर 7.62×25अंकित है।साथ ही एक खाली खोखा पिस्टल के बैरल में पुलिस को मिली।गाड़ी में दो युवती को भी होने की बात कही गई थी।पुलिस ने इनके आपराधिक गतिविधियों को खंगालने के लिए सिवान पहुँची हुई थी।दोनों अपराधी किस्म के है।
पुलिस के अनुसार दोनों बड़हरिया व हुसैनपुर थाना कांड संख्या-432/22व 92/22 दिनांक 05.04.2022 धारा 307/302/120(B) I. P. C. and 27 आर्म्स एक्ट के साथ अपहरण लूट के मामले के आरोपी है।अमनौर पुलिस ने दोनों के बिरुद्ध अवैध आग्नेयास्त्र रखने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज कर दोनों को छपरा जेल भेज दिया।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : उर्वरक निगरानी समिति की हुई बैठक
भगवानपुर की खबरें : दो बाइको के बीच हुई टक्कर में सवार महिला की मौत ,बाइक चालक घायल
राज्य स्तरीय दो दिवसीय निषाद मेला की तैयारी जोरों पर
महाराजगंज की टीम ने बघौना को 6 रन से पराजित कर मैच जीता
कृषि उपकरण एवं उनके रखरखाव को लेकर प्रसार कार्यक्रयाओं का तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्रारंभ
शिक्षा मंत्री का बीजेपी नेताओं ने किया पुतला दहन
बीडीओ सह चार्ज पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना की किया समीक्षात्मक
यूपी के गाजीपुर में नकली नोट छापने की फैक्ट्री का भंडाफोड़, लाखों की करेंसी के साथ छह शातिर गिरफ्तार