अमनौर पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
पुलिस अधीक्षक, सारण के नेतृत्व में कांडो के वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध सारण पुलिस द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी कम में अमनौर थानान्तर्गत छापामारी के दौरान अमनौर थाना कांड सं0-72/23, दिनांक-09.04.23, धारा-366 (ए) / 376 भा०द०वि० एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के कांड में फिरार / वांछित चले रहे 02 अभियुक्त एवं ग्राम-पुरैना पुलिस चेक पोस्ट के पास वाहन जॉच के कम में 03 अभियुक्त को चोरी की 01 मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया है।
> गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पता:-
1. अजीत कुमार, पिता- बाबुलाल प्रसाद, ग्राम-ढोरलाही अभिमान, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
2. विक्की कुमार, पिता स्व० धर्मनाथ सिंह, ग्राम-ढोरलाही अभिमान, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
3. सतीश कुमार, पिता-संजय कुमार महतो, ग्राम सैदपुर नौडीहा, थाना-सोनपुर, जिला-सारण।
4. रवि कुमार, पिता-रविन्द्र राम, सा०-बसंतपुर बंगला, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
5. भोला राम, पिता-स्व० शिवचरण राम, सा०-बसंतपुर बंगला, थाना-अमनौर, जिला-सारण।
> जप्त सामानों का विवरण :-
1. चोरी की मोटरसाईकिल-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी :-
1. पु०अ०नि० कुन्दन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर थाना, स०अ०नि० हरेन्द्र सिंह, स०अ०नि० सूचित कुमार, गृहरक्षक-3245 जितेन्द्र सिंह एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी।
सारण पुलिस, आपकी सेवा में सदैव तत्पर…
यह भी पढ़े
50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार:नवगछिया पुलिस ने बहियार से दबोचा
यात्रियों से लूटपाट करने वाले गिरोह के तीन अपराधी गिरफ्तार
साल की आखरी सोमवती अमावस्या 30 दिसंबर को मनाई जाएगी।
होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ अविनाश चंद्र को मिला डॉ विलियम स्वाबे अवार्ड फ़ार एक्सीलेंस इन होम्योपैथी
दो बार गलती हो गई,अब नहीं- नीतीश कुमार
गंगा बाबा महोत्व में उमड़ी हजारों श्रद्दालुओं की भीड़