अमनौर की खरबरें : वार्ड सदस्यों ने ग्राम सभा मे मुखिया सचिव के अनुपस्थिति का लगाया आरोप
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
सारण जिला के अमनौर प्रखण्ड के बसंतपुर पंचायत स्थित पंचायत भवन में आयोजित ग्राम सभा मे मुखिया सचिव के अनुपस्थिति पर भड़के वार्ड सदस्य।उप मुखिया उषा देवी के नेतृत्व में इनके बिरुद्ध बीडीओ को लिखित शिकायत कर करवाई की मांग किया है।इनका आरोप है कि दो वर्ष के अंतराल में बिना बैठक के कार्य हो रहा था।स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर ग्राम सभा की बैठक बुलाई गई जिसमें मुखिया सचिव अनुपस्थित रहे।जिससे वार्ड सदस्यों में आक्रोस ब्याप्त है।बिरोध करने वालो में वार्ड सदस्य अर्चना देवी सुरेंद्र बैठा नजमा खातून मीणा देवी उषा देवी गुड़िया देवी पूनम देवी सविता देवी अप शाना खातून शामिल है।
इस मामले में मुखिया प्रतिनिधि दिलीप साह ने कहा कि आरोप राजनीति से प्रेरित व बेबुनियाद है।
78 वा स्वतन्त्रता दिवस पर लोगो ने हर्षोहुल्लास के साथ फहराया तिरंगा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
देश के 78 वा स्वतन्त्रता दिवस पर पूरे प्रखण्ड में हर्षोउल्लास के साथ आन बान शान से झंडातोलन किया गया।प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में प्रमुख फरीदा खातून थाना परिसर में थाना अध्यक्ष मो जफरुदीन अंसारी बीआरसी परिसर में शिक्षा पदाधिकारी इंदु कुमारी ने झंडा तोलन किया।
कर्पूरी ठाकुर बिकास मंच परिसर पर संस्थापक सचिव उमेश शर्मा पत्रकार एच आर कॉलेज में प्राचार्य परवेज अहमद हाई स्कूल अमनौर में प्राचार्य योगेंद्र राम ने झंडा फहराया।सांसद रूढ़ी के आवासीय परिसर में मण्डल अध्यक्ष अभिषेक कुमार सिंह राजद कार्यालय में मुन्ना चौहान ने झंडा फहराया।बसंतपुर पंचायत भवन पर गीता देवी अपहर पंचायत भवन पर मुखिया सरिता देवी न्यू विजन कोचिंग संस्थान में नगरजीत कुमार मेधा पब्लिक स्कूल में निदेशक सुजय शर्मा केडी पब्लिक स्कूल में चंद्रकेत कुमार ब्राइट पब्लिक स्कूल के निदेशक जितेंद्र कुमार ने झंडा तोलन किया।
यह भी पढ़े
सिसवन की खबरें : सब्जी से भरा पिकअप पलटा, लूटने की मची होड़
अपराधियों ने व्यवसायी का बाइक मोबाईल लूटा
प्रेम प्रसंग में एक युवक की हुई हत्या,युवक का शव साड़ी के फंदे से लीची के पेड़ पर लटका मिला
भाजपा नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?