अमर ज्योति झा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन में जूरी मेंबर बने
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक – निर्देशक अमर ज्योति झा पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के सांस्कृतिक प्रतियोगिता के आयोजन में जूरी मेंबर बनाए गए हैं।
भारत सरकार का उद्यम पावर ग्रिड कॉरपोरेशन आफ इंडिया लिमिटेड के क्षेत्रीय मुख्यालय कार्यालय द्वारा तीन जनवरी 2025, शुक्रवार को संध्या 5 बजे से ऊर्जा ऑडिटोरियम , शास्त्री नगर , पटना में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है।
इस कार्यक्रम में अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त लेखक – निर्देशक अमर ज्योति झा को जूरी मेंबर में शामिल किया गया है। जो भाग ले रहे सभी प्रतिभागियों का सही मूल्यांकन कर फाइनल विजेता टीम का चयन करेंगे।जिसे बाद में फाइनल राउंड में सिलेक्शन के लिए मुंबई भेजा जाएगा। इस कार्यक्रम में छह टीमों के बीच स्टेज शो के माध्यम से प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
अमर ज्योति झा ने जुरी मेंबर में शामिल होने के अनुरोध पत्र को सहर्ष स्वीकार कर पावर ग्रिड के सभी अधिकारियों को धन्यवाद कहा है । साथ ही भाग ले रहे छह टीमों को भी बधाई दी है।
यह भी पढ़े
नए साल पर फेक करेंसी वाली गैंग का भंडाफोड़, मदरसे की आड़ में छापे जा रहे थे 100-500 के नकली नोट
मशरक की खबरें : कचरा प्रबंधन को वितरित किया ठेला व डस्टबिन
चौपाल लगाकर सारण एसपी ने शराब के दुष्प्रभाव की दी जानकारी , दिलाई शपथ
सिसवन की खबरें : घुरघाट मठिया में आठ फुट का अजगर मिला
क्या चीन निर्मित छठी पीढ़ी का लड़ाकू विमान भारत के लिए सिर दर्द है?
Raghunathpur: विश्व हिंदी दिवस को मुकेश कुमार दुबे “दुर्लभ” वाराणसी में होंगे सम्मानित