गजब है! बीडीओ मैडम की गाड़ी पर दो-दो स्टेट की नंबर प्लेट, आगे बिहार, पीछे यूपी
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
बिहार के सहरसा जिले की महिला बीडीओ का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो दो नंबर प्लेट वाली एसयूवी से ऑफिस पहुंचती है। जिसमें दो अलग-अलग राज्य की नंबर प्लेट लगी हुई है। वीडियो प्रखंड कार्यालय प्रांगण का बना हुआ लग रहा है। जिस पर प्रखंड कार्यालय के आगे एक कार खड़ी हुई है। जिसमें सौर बाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी का बोर्ड भी लगा हुआ है। आगे जो नंबर प्लेट लगी हुई है।
उसमें बिहार का रजिस्ट्रेशन नंबर BR 06 DT 8204 दर्ज है। और जो नंबर प्लेट पीछे लगी है। उस पर यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर UP 14 CJ 7708 है। यह मामला सहरसा जिले के सौर बाजार ब्लॉक से सामने आया है प्रखंड विकास पदाधिकारी नेहा कुमारी ने बताया कि मैंने एसयूवी यूपी में खरीदी थी, और इसलिए इसमें यूपी का रजिस्ट्रेशन नंबर था, लेकिन मैंने इसे बिहार में बदल लिया, मेरा ड्राइवर नंबर प्लेट बदलने वाला ही था।
तभी किसी ने इसका वीडियो बना लिया। बीडीओ नेहा कुमारी ने माना कि उन्हें परिवहन विभाग को जुर्माना देना पड़ा है। उन्होंने कहा कि ड्राइवर को पहले ही इसे बदलने के लिए कहा गया था, और उन्हें ऑफिस में छोड़ने के बाद वो प्लेट बदलने जा रहा था। हालांकि इसी बीच किसी ने वीडियो बना लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। उस आदमी को मुझसे पूछना चाहिए था, लेकिन उसने जरूरी नहीं समझा।
बीडीओ की गाड़ी में दो अलग अलग नंबर प्लेट लगे रहने के कारण जिला परिवहन पदाधिकारी ने चालान काटा है। प्रभारी डीटीओ संजीव कुमार ने बताया कि सौरबाजार बीडीओ की गाड़ी में दो अलग-अलग नंबर लगाने के वायरल वीडियो के बाद मामले में संज्ञान लेते 4500 रुपए का चालान काटा गया है।
अन्य सभी कागजात दुरूस्त पाए गए हैं जानकारी अनुसार विगत दिनों सौरबाजार प्रखंड विकास पदाधिकारी के गाड़ी में आगे पीछे दो अलग-अलग नंबर लगी वीडियो वायरल होने के बाद प्रभारी डीटीओ के द्वारा कार्रवाई की गयी। इस बात को लेकर शुक्रवार को प्रखंड में दिनभर चर्चा का विषय बना रहा
यह भी पढ़े
हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफ्तार
बिहार में बालू माफियाओं ने रेड मारने गई टीम पर किया हमला
हमने अपना धैर्य क्यों खो दिया है- सुप्रीम कोर्ट
ट्रांसफर-पोस्टिंग के लिए पैरवी करवाई तो होगी कार्रवाई, गृह मंत्रालय ने अपने आदेश में क्या कहा
अनगढ़ में डकैती की योजना बना रहे पांच अपराधी गिरफ्तार
क्या दिल्ली-NCR नहीं बनेगा गैस चैंबर?