रघुनाथपुर में धूमधाम से मनाया गया अंबेडकर जयंती, नेताओं का लगा जमावड़ा
प्रखंड मुख्यालय में स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा पर किया पुष्पांजलि अर्पित
ग्रामीण इलाकों से प्रखंड मुख्यालय पर आए जुलूस में महिलाओं ने लिया बढ़ चढ़ कर हिस्सा
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, सीवान (बिहार)
सीवान जिले के रघुनाथपुर में संविधान निर्माता बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती पूरे धूमधाम से हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया।
बता दे कि भीमराव अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू आर्मी कैंटोनमेंट, सेंट्रल प्रोविंस (वर्तमान मध्य प्रदेश) में एक दलित परिवार में हुआ था। उनके परिवार की निम्न जाति की स्थिति के कारण उनका प्रारंभिक जीवन भेदभाव, अलगाव और अस्पृश्यता से भरा रहा।
अंबेडकर का शैक्षणिक जीवन बहुत समृद्ध रहा।
प्रखंड मुख्यालय में स्थित बाबा साहब की विशालकाय प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर,माला पहनाकर एवं सभी ने नमन कर याद किया। मुख्यालय परिसर में ही एक सभा आयोजित की गई थी जिसमें जुटे सभी महानुभावों ने बाबा साहब की जीवनी पर अपने अपने अंदाज से अपनी अपनी बाते रखी।मंच का संचालन पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी नागेंद्र मांझी ने की।
प्रखंड क्षेत्र दूर दराज के ग्रामीण इलाकों से बाबा साहब के समर्थकों ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर डीजे साउंड पर नाचते,झूमते,बाबा साहब अमर रहे का नारा लगाते,बड़े बड़े बैनर और झंडा लिए,आकर्षक झांकियां लेकर आए जुलूस में युवाओं,बच्चों,महिलाओं व युवतियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।जुलूस को देखते हुए बिजली विभाग ने बिजली की सप्लाई बंद रखी थी जिस कारण लोगों को काफी परेशानियां उठानी पड़ी।
रघुनाथपुर : आंबेडकर जयंती की पूर्व संध्या पर भाजपाइयों ने बाबा साहब की प्रतिमा की सफाई की
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया,सीवान (बिहार)
भारतीय संविधान लेखक डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती के पूर्व संध्या पर रघुनाथपुर प्रखंड मुख्यालय में स्थित बाबा साहब की प्रतिमा और प्रतिमा स्थल की साफ सफाई भाजपा पूर्वी मंडल के भाजपाइयों द्वारा किया गया।
साफ सफाई के बाद कैंडल जलाकर आंबेडकर साहब को याद किया और मौजूद लोगों के बीच जीवनी को साझा किया।
साफ सफाई में भाजपा मंडल अध्यक्ष,बीस सूत्री उपाध्यक्ष सह पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि धर्मेन्द्र चौरसिया,भाजपा मंडल उपाध्यक्ष नरेश मदेशिया,संजय गुप्ता,अनिल प्रसाद,बीस सूत्री सदस्य गोधन चौबे सहित अन्य शामिल थे।
यह भी पढ़े
रघुनाथपुर : हनुमान जन्मोत्सव के दिन हनुमान मंदिर में हुआ हनुमान चालीसा एवं आरती
बाबा साहेब के प्रेरणादायक संदेश के साथ आगे बढ़ रही है केंद्र व प्रदेश सरकार : प्रधानमंत्री
संविधान के शिल्पकार होने के साथ-साथ सामाजिक समरसता के अमर पुरोधा थे बाबा साहेब : मुख्यमंत्री
श्री जयराम विद्यापीठ में हुआ हवन यज्ञ एवं रुद्राभिषेक