अम्बेडकर, सुप्रीम कोर्ट समान नागरिक संहिता के पक्ष में, कांग्रेस ने नहीं दिखायी इच्छाशक्ति
सिविल कोड से महिलाओं के साथ खत्म होगा भेदभाव, धर्म से कोई वास्ता नहीं – सुशील कुमार मोदी
श्रीनारद मीडिया‚ पटना (बिहार)
बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम व राज्य सभा सांसद सुशील मोदी ने ट्वीट किया है कि बाबा साहेब अम्बेडकर ने संविधान में धारा-44 के अन्तर्गत समानता पर जोर दिया। उन्होंने 2 दिसंबर 1948 को संविधान सभा में कहा कि हमें समान नागरिक संहिता लागू करने की कोशिश करनी चाहिए।
दिल्ली उच्च न्यायालय की ताजा टिप्पणी न केवल बाबा साहेब की भावना के अनुरूप है, बल्कि तेजी से बदले भारतीय समाज के संदर्भ में पहले से ज्यादा प्रासंगिक है।
सुप्रीम कोर्ट 1985 से अब तक 35 साल में 5 बार
समान नागरिक संहिता लागू करने की जरूरत बता चुका है, लेकिन कांग्रेस की सरकारों ने कभी इसे लागू करने की इच्छा नहीं दिखायी।
लोकसभा में दो-तिहाई से ज्यादा बहुमत वाली राजीव गांधी की सरकार ने तो शाहबानो गुजाराभत्ता मामले में सुप्रीम कोर्ट का फैसला पलट कर समान नगरिक संहिता लागू करने का बड़ा अवसर खो दिया था।
उत्तराधिकार, विवाह ,गोद लेना, तलाक और तलाकशुदा के गुजाराभत्ता संबंधी मामले निपटाने की अड़चने समान नागरिक संहिता लागू होने से खत्म हो जाएँगी।
इससे महिलाओं के साथ जातीय और धार्मिक आधार पर कोई भेद-भाव या अन्याय नहीं किया जा सकेगा।
समान नागरिक संहिता सही अर्थ में न्याय प्रक्रिया को धर्मनिरपेक्ष बनायेगी। किसी धर्म के मूल रीति-रिवाज से इसका कोई वास्ता नहीं।
विडम्बना यह कि जो लोग धर्मनिरपेक्षता के पैरोकार बनते हैं और बाबा साहेब को मानने का दावा करते हैं, वे ही वोट बैंक के दबाव में समान नागरिक संहिता का विरोध करते हैं।
यह भी पढ़े
रोमांच को चरम पर ले जाएगा उतराखंड की गर्तांगली सड़क.
आज मनाया जाएगा विश्व जनसंख्या दिवस
शराबी पुत्र से तंग आकर पिता ने पुलिस से किया शिकायत‚ गया जेल
गंडक नदी के जलस्तर में लगातार वृद्धि से बाढ़ की स्थिति फिर गंभीर
परिवार की खुशहाली के लिए परिवार नियोजन अपनाना समय की मांग