सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सांसद निधि से खरीदी गयी एम्बुलेंस  दो पंचायतो को सॉपी गई 

सांसद राजीव प्रताप रूढ़ी के सांसद निधि से खरीदी गयी एम्बुलेंस  दो पंचायतो को सॉपी गई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ मृत्युंजय तिवारी‚ भेल्दी‚ सारण (बिहार)


अमनौर क़े विश्व प्रभा केन्द्र पर सांसद   राजीव प्रताप रूडी क़े सांसद निधि से दो एम्बुलेंस परसा प्रखंड क़े अन्याय पंचायत क़े मुखिया अनीता देवी को एक एम्बुलेंस दिया गया। जिसका चाभी जिला महामंत्री अनिल कुमार सिंह तथा मंडल अध्यक्ष संतोष कुमार  सिंह ने सयुक्त रूप से दिया ।

वही दूसरा एम्बुलेंस बलिगाँव पंचायत क़े मुखिया प्रतिनिधि राजेश राय को प्रदेश कार्यसमिति सदस्य निरंजन शर्मा एवं पूर्व कर्यसमिति सदस्य राकेश कुमार  सिंह ने चाभी दिया।

ज्ञात हो कि दोनों लोग  राजीव प्रताप रूडी और जिला प्रशासन से एम्बुलेंस देने हेतु गुहार लगा चुके थे।  उसी  क्रम  मे आज  पंचयतो को यह जिम्मेवारी सौप दी गई।

इस अवसर पर भाजपा क़े वरिष्ठ  नेता अजित कुमार सिंह, जदयू क़े युवा नेता राहुल कुमार सिंह, राणा  प्रताप सिंह, दीपक  सिंह,  अंगद , टोनू कुमार सिंह, विकास कुमार क़े साथ करीब दर्जनों लोग उपस्थित  तथा साथ ही दोनों  प्रतिनिधि ने सांसद श्री राजीव प्रताप रूडी  तथा जिला

 

प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज से उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस की सारी जवाबदेही हमारी होगी साथ ही  पूर्व कार्यसमिति सदस्य राकेश  सिंह  ने कहा कि यह है देश क़े यशस्वी  प्रधानमंत्री को सोच सबका साथ सबका विकास जिसको पूर्ण रूप  से सारण क़े यशस्वी सांसद  सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी धरती पर चरितार्थ कर रहे हैँ।

यह भी पढ़े

महिला पर डायन का आरोप लगा दो पक्षों में हुई मारपीट

‘पहले संकरी गलियां थीं, अब काशी विश्‍वनाथ मंदिर भव्‍य नजर आता है’–नेपाल के पीएम की पत्‍नी.

अंजली की हत्‍या के विरोध में बंद रहा आंदर बाजार

 हथौड़ा के अमित ने मैट्रिक परीक्षा में मारी बाजी,परिजन हुए खुश

नव वर्ष पर संघ का पथ संचलन कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!