दरियापुर प्रखंड के नाथा छपरा और दरियापुर पंचायत को सौंपी गई एम्बुलेंस की सेवा
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर, सारण (बिहार):
अमनौर क़े विश्व प्रभा केन्द्र पर सांसद राजीव प्रताप रूडी क़े सांसद निधि से दो एम्बुलेंस दरियापुर प्रखंड क़े नाथा छपरा और दरियापुर पंचायत में दिया गया। जिसका चाभी प्रदेश कार्य समिति सदस्य राकेश कुमार सिंह तथा प्रदेश कार्य समिति सदस्य निरंजन शर्मा ने सयुक्त रूप से दिया। ज्ञात हो कि नाथा छपरा पंचायत के मुखिया सरोज कुमार राय और दरियापुर पंचायत के मुखिया गणेश पंडित ने सांसद राजीव प्रताप रूडी और जिला प्रशासन से एम्बुलेंस देने हेतु गुहार लगा चुके थे।
उसी क्रम मे आज इस पंचायत को यह जिम्मेवारी सौप दी गई। इस अवसर पर चंदन सिंह दीपक सिंह मोनू सिंह राणा सिंह अभिषेक सिंह सुमंत बाबा सरपंच प्रमोद साह राजेश शास्त्री अमन तिवारी मंतोष तिवारी भाजपा क़े वरिष्ठ नेता क़े साथ करीब दर्जनों लोग उपस्थित थे,
साथ ही उपस्थित मुखिया ने सांसद राजीव प्रताप रूडी तथा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज से उपलब्ध कराए गए एंबुलेंस की सारी जवाबदेही हमारी होगी साथ ही कार्यसमिति सदस्य राकेश सिंह ने कहा कि यह है देश क़े यशस्वी प्रधानमंत्री को सोच सबका साथ सबका विकास जिसको पूर्ण रूप से सारण क़े यशस्वी सांसद सह राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव प्रताप रूडी धरती पर चरितार्थ कर रहे हैँ।
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें : पिपलेश्वर नाथ मंदिर परिसर में कलश यात्रा के साथ 23 वां वार्षिक अखंड अष्टयाम शुरू
रेल मंत्रालय ने किया बड़ा ऐलान, ऐप से टिकट बुक करने की तय की गयी दूरी में किया इजाफा
नंबर-1 बना भारत:तीसरे मैच में न्यूजीलैंड को 90 रन से हराया
Raghunathpur: प्रखंड स्तरीय दक्ष खेल प्रतियोगिता-2023 का हुआ आयोजन
फ्लाइट में एयर होस्टेस के साथ बदसलूकी करने वाला आरोपी गिरफ्तार
क्या जलवायु परिवर्तन से निपटने में भारत यूरोप से बेहतर कदम उठा रहा है?
नम आंखों से बरसते रहे दोन के कर्मयोगी के प्रति श्रद्धा के सुमन!