पुलिस चेकिंग में फंसी एंबुलेंस, अचानक भगाने लगा ड्राइवर, चेक किया तो चौंक गए थानेदार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क:
पटनाके दानापुर में जहां होली और इलेक्शन को खराब करने की मंशा को बिहटा पुलिस ने रोक दिया है. यहां पुलिस मुख्य सड़क पर वाहनों की चेकिंग कर रही थी. इसी की कतार में एक एंबुलेंस भी खड़ी थी, लेकिन पुलिस को देखते ही ड्राइवर हूटर बजाकर गाड़ी लेकर निकलने की कोशिश करने लगा. इस पर पुलिस को शक हुआ जब रोक कर तलाशी ली गई, तो पुलिस हैरान रह गई.बिहार में एंबुलेंस में अंग्रेजी शराब की तस्करी की जा रही थी. दरअसल इसमें आसानी से दूसरे प्रदेश से मरीज लाने के नाम पर एंबुलेंस से शराब धोने का काम किया जा रहा था, लेकिन बिहटा पुलिस ने तस्करों को पकड़ लिया. इस दौरान दो आरोपियों को एंबुलेंस से शराब की खेप ले जाते गिरफ्तार किया है. गाड़ी भी जब्त कर ली है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने चेकिंग करते समय पकड़ लिया बिहटा में पुलिस ने बिहार मध निषेध इकाई की सूचना पर सरकारी एंबुलेंस में लदी महंगी अंग्रेजी शराब की खेप के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक एंबुलेंस चालक और एक अन्य आरोपी है. इनकी पहचान वैशाली जिले के रहने वाले रोशन कुमार और वरुण कुमार के रूप में हुई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि भोजपुरी की ओर से एंबुलेंस से शराब की खेत पटना की ओर जाने वाली है. इसके बाद पुलिस ने वाहन चेकिंग अभियान चलाया था.
ऐसे छिपाई थी शराब की बोतलें
इसी दौरान बिहटा चौक के पास पुलिस ने एक एंबुलेंस को देखा जो पुलिस को देखकर भागने लगी. इसके बाद पुलिस ने एंबुलेंस को पकड़ा और थाना लेकर पहुंचे. जहां पुलिस ने एंबुलेंस की तलाशी ली तो पुलिस के भी होश उड़ गए. जब एंबुलेंस के पीछे स्टेचर रखने वाली जगह के नीचे तहखाना बनाकर सभी ब्रांडेड अंग्रेजी शराब की बोतल छिपाई हुई थी. मामले की जांच की जा रही है.
यह भी पढ़े
चुनाव में भाजपा को नेस्तनाबूद कर देंगे-लालू यादव
तब उत्तर बिहार का लाइफ लाइन था बच्चा_बाबू का स्ट्रीमर,कैसे?
अन्तरराष्ट्रीय मातृभाषा दिवस पर जेएनयू में हुआ दो दिवसीय संगोष्ठी का आयोजन
सीवान में अनियंत्रित ट्रक ने स्कूटी सवार को कुचला, दो महिलाओं की हुई मौत